Fashion

Delhi Ordinance Bill BJP MP Meenakshi Lekhi Give Reaction Also On AAP MP Sushil Kumar Rinku | Delhi: दिल्ली अध्यादेश बिल LS से पास होने पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी बोलीं


Delhi News: लोकसभा में गुरुवार (3 अगस्त) को दिल्ली सेवा बिल (Delhi Ordinance Bill) पास हो गया. इस दौरान सदन में काफी हंगामा देखने को मिला. एक तरफ विपक्ष के नेताओं ने इस बिल को गैर संवैधानिक बताते हुए संसद से वॉकआउट कर लिया तो वहीं दूसरी ओर आप सासंद सांसद सुशील कुमार रिंकू ने बिल का कागज फाड़कर चेयर की तरफ फेंक दिया, जिसके बाद उन्हें बाकी बचे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया. सुशील कुमार रिंकू के इस रवैये पर बीजेपी के नेता आपत्ति जता रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि विपक्षी दलों को ये पता था कि, बिल आसानी से पास हो जाएगा इसलिए उन्होंने सदन से वॉकआउट कर लिया. उन्होंने आप सासंद के रवैये पर भी रिएक्शन दिया.

बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी का बयान
बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, ‘कांग्रेस को पता था कि उनके पास संख्या नहीं है और यह विधेयक पारित हो जाएगा. इसलिए, वे बाहर चले गए.’ आप सासंद सांसद सुशील कुमार रिंकू पर बात करते हुए कहा कि, वह पहले कांग्रेस के सदस्य थे और अब आप नेता हैं. इसलिए, ऐसा व्यवहार उनके सभी नेताओं में निहित है. ये कांग्रेस के सभी MLA करते हैं…कोई चीफ सेक्रेटरी को धमकाता है तो कोई गैर कानूनी काम करता है. इन लोगों ने बिना किसी नोटिस के 400 भर्तियां कर दी, कई-कई लाख सैलरी दे रहे हैं. ये सब दिखता है कि ये लोग गैर कानूनी काम कर रहे हैं.

सांसद किरण खेर का तंज
इसके अलावा बीजेपी की सांसद किरण खेर (Kirron Kher) ने इसको लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, ‘उनके पास क्या तर्क था? अमित शाह ने सारे तर्क दिए हैं. इतने साल यहां पर शीला दीक्षित ने सरकार चलाई है और बीजेपी ने इतने साल सरकार चलाई है. उपराज्यपाल के साथ मिलकर सरकार चलाई है. उन्होंने तो कभी ये बतंगड़ खड़े नहीं किए. ये तो उनको खुद पता होना चाहिए कि उन्होंने क्या-क्या किया है जिसके कारण इतना लड़ना पड़ा.’

Lok Sabha Elections: दिल्ली में साथ आई कांग्रेस-AAP तो BJP को मिलेगी कितनी सीट? CNX के सर्वे में चौंकाने वाला आंकड़ा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *