Fashion

गाजियाबाद में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मचारियों से लूट, बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम



<p style="text-align: justify;"><strong>UP News: </strong>गाजियाबाद के थाना सिहानी के क्षेत्र में स्कूटी पर जा रहे दो पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया है. यह दोनों कर्मचारी पेट्रोल पंप का पैसा बैंक में जमा करवाने जा रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर आए दो बदमाश और उनका एक साथी आगे खड़ा था. सभी बदमाश हथियारबंद थे. ये बदमाश पैसे और स्कूटी लूट के फरार हो गए.</p>
<p style="text-align: justify;">वहीं दिनदहाड़े हुई इस लूट ने पुलिस गस्त पर सवाल उठाए हैं. क्योंकि जहां लूट हुई है वह दिल्ली हरिद्वार रोड है. जिस पर दिल्ली से मेरठ और हरिद्वार जाया जाता है और यह रोड हमेशा व्यस्त रहता है. पुलिस ने अब इस वारदात के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमों को लगाया है.</p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट क्षेत्र में मेरठ रोड पर शुभम ऑटोमोबाइल्स के नाम से पेट्रोल पंप है. इस पेट्रोल पंप के मालिक रतन कुमार कंसल है. पेट्रोल पंप के कैशियर अर्जुन शर्मा और संजय स्कूटी से जा रहे थे. यह दोनों 10 लाख 70000 हजार रुपये बैंक में जमा करवाने जा रहे थे. सारा कैश स्कूटी की डिग्गी में रखा हुआ था जो सीट के नीचे थी.</p>
<p style="text-align: justify;">पेट्रोल पंप से थोड़ा आगे चलते ही यानी महज पेट्रोल पंप से 200 मीटर चलते ही एक बाइक पर आए दो हथियारबंद बदमाशों ने स्कूटी समेत पैसे लूट लिए. बदमाशों का एक साथी हथियार लेकर आगे भी खड़ा था. पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों और सामने खड़े बदमाश ने हथियारों के दम पर अर्जुन और संजय को रुकवा लिया. उसके बाद तीनों बदमाशों ने अर्जुन और संजय से स्कूटी छीन कर तीनों बदमाश फरार हो गए. आशंका जताई जा रही है कि इस लूट के लिए बदमाशों ने पहले से रेकी की थी.</p>
<p style="text-align: justify;">हालांकि दिनदहाड़े व्यस्त रोड पर हुई इस वारदात से कारोबारी और आम जनता में दहशत है. गाजियाबाद में डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि घटना के बाद पूरे जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है. चेकिंग कराई जा रही है, जहां वारदात हुई है वहां के सीसीटीवी देखे जा रहे हैं. इस वारदात के खुलासे के लिए पुलिस की टीम लगा दी गई है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/bjp-mla-nand-kishor-gurjar-announced-5-lakh-reward-hit-shoe-ranveer-allahbadia-and-samay-raina-ann-2883821">इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद में BJP विधायक की एंट्री, समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया पर NSA की मांग</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *