News

Congress leader Imran Masood on JPC report said Modi government wants to destroy Muslims


Imran Masood on JPC report: वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार करने वाली संयुक्त संसदीय समिति की रिपोर्ट गुरुवार (13 फरवरी, 2025) को विपक्षी नेताओं के हंगामे के बीच लोकसभा में पेश की गई. जेपीसी की इस रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इमरान मसूद ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इमरान मसूद ने रिपोर्ट को ‘असत्य का पुलिंदा’ बताया.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इमरान मसूद ने एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए जेपीसी की रिपोर्ट को ‘असत्य का पुलिंदा’ बताया. मसूद ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आप पसमांदा मुसलमानों की बात करते हो तो 99 प्रतिशत मुसलमान तो पसमांदा ही हैं, मुसलमान ही तो गरीब हैं.’

‘यूपीए के दौरान बने कानून को बदल रही सरकार’

कांग्रेस नेता ने कहा,’सरकार वक्फ प्रॉपर्टी हड़पने के लिए कानून बना रही है ना कि बचाने के लिए. 2013 में यूपीए शासन के दौरान जो कानून बने थे वो वक्फ प्रोटेक्शन के लिए थे. उसे लेकर मोदी सरकार ने कुछ नहीं किया. अब तो पूरा कानून ही बदल रहे हैं. वक्फ की सारी प्रॉपर्टी को सरकार खुर्द-बुर्द करना चाहती है.’

‘मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा’

मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए इमरान मसूद ने कहा, ‘देश का किसान और नौजवान परेशान है. शेयर मार्केट में लोगों का करोड़ों रुपया डूब गया. इन सब चीजों से ध्यान हटान के लिए सरकार एजेंडा चला रही है और एजेंडे में मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है. कुंभ में इतने लोगों की जान गई, लेकिन सरकार उस पर कोई चर्चा नहीं करना चाहती. सिर्फ मुसलमानों को टारगेट करके बाकी चीजों से ध्यान हटाना चाहती है.’

‘पसमांदा के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया’

इमरान मसूद ने कहा,’पसमांदा मुसलमानों के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया. वक्फ पर कब्जा करने वालों के लिए सरकार कानून में बदलाव कर रही है. 2013 के कानून को बदलने की कोई आवश्यकता नहीं है. सरकार सिर्फ मुस्लिमों को तबाह करना चाहती है. वो ये दिखाना चाहती है कि हमने मुस्लिमों का इलाज कर दिया.’

ये भी पढ़े:

तुलसी गबार्ड की शादी में PM मोदी ने भेजा था बेहद खूबसूरत गिफ्ट…राम माधव ने सुनाया किस्सा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *