Fashion

PDP Chief Mehbooba Mufti on Article 370 Jammu Kashmir Situation Pakistan


पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि आर्टिकल 370 हमारा सुरक्षा कवच था. हमारी जमीन और लोगों की नौकरियां बचाता था. 2019 में सुरक्षा कवच सबसे छीन लिया गया. उन्होंने कहा कि अगर सब ठीक हो गया तो पाकिस्तान के साथ रास्ते खोलो. केंद्र पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इनको पता है कि हमने 370 हटाकर कोई मसला हल नहीं किया है. कोई समाधान नहीं ढूंढा. क्योंकि आज भी कश्मीर में अगर पत्ता हिलता है तो अमित शाह दिल्ली में मीटिंग बुलाते हैं. क्योंकि उनके मन में डर है कि हमने जो जम्मू कश्मीर में किया वह एक लावा बना है जो कभी भी फट सकता है.

बीजेपी पर लगाया ये गंभी आरोप

गुरुवार (13 फरवरी) को जम्मू से पार्टी के सदस्यता अभियान को शुरू करते हुए उन्होंने ये बातें कही. उन्होंने कहा, “आप जम्मू कश्मीर की समस्या को जिंदा रखकर पूरे मुल्क में से वोट लेना चाहते हो. कहते हैं कि पाकिस्तान में सेना कश्मीर के समस्या को जिंदा रखना चाहती है. शायद बीजेपी को भी समझ आ गया है कि कहीं ब्लास्ट हो, कोई शहीद हो ताकि वह देश में हिंदू-मुस्लिम कर सकें.”

‘एक ही मेज पर आना जरूरी’

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर की समस्या का समाधान तब तक नहीं हो सकता जब तक की एक ही मेज पर नहीं आते. पीडीपी चीफ ने कहा कि दो दिन पहले अखनूर में ब्लास्ट हुआ, एक सैनिक शहीद हुआ जिसकी शादी होनी थी और दूसरी की शादी आरएसपुरा में होना थी. इसे थोड़ा पीछे चले जाइए, 10 दिन पहले कठुआ में एक 25 साल के नौजवान को तंग किया गया. वहां आतंक मचा हुआ है. एक शख्स ने वहां थानेदार से तंग आकर जान दे दी. 

पिता का जिक्र कर क्या बोलीं?

महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा कि एलजी साहब और गृहमंत्री सुरक्षा समीक्षा बैठक लेते हैं. अगर समस्या नहीं होती तो यह बैठकें नहीं होती. आम लोगों की समस्याएं सुनने के लिए आप लोगों को सुरक्षा से फुर्सत नहीं मिलती. लद्दाख वाले यूनियन टेरिटरी मांग रहे थे. वहां बड़े-बड़े होटल वाले दूसरे तीसरे नाम पर होटल खरीद कर बना रहे हैं. जम्मू कश्मीर का समाधान जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लोगों को एक करके निकलना होगा. उन्होंने कहा कि मुफ्ती मोहम्मद सईद कश्मीर, जम्मू और लद्दाख को एक साथ लेकर चलते थे. (इनपुट: अजय बाचलू)

Jammu: जम्मू में चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए युवक की मौत, सीने-पेट में दर्द के बाद अस्पताल में तोड़ा दम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *