JEE Main Results 2025 Burhanpur Majid Hussain topped with 99.99 percentile in MP
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के माजिद हुसैन ने जेईई-मेंस में पूरे प्रदेश में टॉप किया है. उसने राष्ट्रीय स्तर की इस इंजीनियरिंग भर्ती परीक्षा में 99.9992 परसेंटाइल स्कोर किया है. माजिद की सफलता पर उसके परिवार में जश्न का माहौल है.
माजिद हुसैन ने बताया कि जब वह कक्षा 11वीं में था, तो उस दौरान उसने एक निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट ज्वाइन कर लिया था. इसके बाद करीब दो साल की मेहनत का नतीजा है कि अब जेईई-मेंस 2025 में सफलता मिली.
एडवांस में अच्छी रैंक लाने पर फोकस- माजिद
माजिद ने न्यूज एजेंसी IANS से बात करते हुए अपनी सफलता का श्रेय परिवार वालों को दिया है. उसने कहा, “मुझे शुरुआत से ही अपने परिवार वालों का साथ मिला. मेरे पिता ने मुझे अच्छे से शिक्षा दी और टीचरों का भी भरपूर साथ मिला. मेरा फोकस अब एडवांस में अच्छी रैंक लाने पर है, ताकि एक अच्छा इंजीनियर बन सकूं.”
माजिद की मां ने क्या कहा?
माजिद की मां सकीना हुसैन ने अपने बेटे की सफलता पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि माजिद ने जेईई-मेंस 2025 में 99.99 परसेंटाइल स्कोर किया है. बहुत खुशी है कि मेरे बेटे ने मध्य प्रदेश में टॉप किया है. उन्होंने कहा, “माजिद अपनी पढ़ाई के प्रति ईमानदार और समर्पित था. मैं दूसरे बच्चों से भी कहूंगी कि वे मेहनत करते रहें, जिससे उन्हें सफलता मिल सके.”
माजिद हुसैन ने आईआईटी-जेईई मेंस 2025 में 99.9992 परसेंटाइल स्कोर कर मध्य प्रदेश में टॉप कर इतिहास रच दिया है. उनकी इस सफलता से न केवल उनका परिवार खुश है, बल्कि स्कूल और शहर के लोग भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
बता दें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन सेशन 1 रिजल्ट, 2025 जारी कर दिया है. जिन स्टूडेंट्स ने जेईई मेन्स सेशन 1 परीक्षा दी थी, वे JEE Main Result 2025 Official Website jeemain.nta.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.