MP Investors Summit 2025 Sam International CEO Sameer Sehgal on Global Investors Summit
Global Investors Summit 2025: मध्य प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इन्वेस्टर्स से मुलाकात की. यहां उन्होंने निवेशकों के प्रस्ताव जानें. प्रोग्राम में सैम इंटरनेशनल के सीईओ समीर सहगल भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में मध्य प्रदेश को आने वाले समय में निवेशकों की पसंद बताया है.
सैम इंटरनेशनल के सीईओ समीर सहगल ने कहा, “मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जो कर रहे हैं वो बहुत सराहनीय काम है. जो उनकी सरकार की योजनाएं और जो सब्सिडी दे रही हैं वो पॉजिटिव सिग्नल दे रही हैं. जितनी भी इंडस्ट्रीज हैं चाहे हमारी हेल्थ केयर एंड फिटनेस इंडस्ट्री है, चाहे टूरिज्म की हो. सभी मध्य प्रदेश में इन्वेस्ट करना चाह रही हैं.”
समीर सहगल ने आगे बताया, “मैं 24 और 25 फरवरी को भोपाल भी आऊंगा. इससे पहले मैं उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर के कॉन्क्लेव में भी आ चुका हूं उसमें भी सीएम मोहन यादव की अगुवाई में बहुत सराहनीय काम हो रहा है. सीएम यादव जिस तरह से मध्य प्रदेश में इन्वेस्टमेंट और इंडस्ट्री लाना चाह रहे हैं, इतने अग्रेसिव मार्केटिंग तरीके से पहले नहीं हुआ.”
‘यहां इंडस्ट्री लगाना लाभदायक’
“हेल्थ केयर इंडस्ट्री आज की तारीख में डिमांडिंग है. मध्य प्रदेश देश का केंद्र होने के कारण यहां आवागमन के हिसाब से भौगोलिक हिसाब से यहां इंडस्ट्री का आना काफी लाभदायक रहेगा, ताकी हमारा लॉजिस्टिक कोस्ट, ट्रांसपोर्ट्स का टाइम और एफेर्स्ट्स कम हो. एमपी से हम अपना प्रोडक्ट आसानी से डिस्ट्रिब्यूट कर सकें.”
‘आने वाले समय में निवेश का केंद्र होगा MP’
समीर सहगल ने ये भी कहा, “एमपी में जिस तरह से सुविधाएं हैं रोड इंफ्रास्ट्रक्चर हों, रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर्स हों और जिस तरह से कई शहरों में आईटी पार्क्स बने हैं वह काफी सराहनीय हैं. जिस तरह से मध्य प्रदेश सरकार हमें सपोर्ट कर रही है, आने वाले समय में मध्य प्रदेश देश में उद्योगपतियों के लिए निवेश का केंद्र होगा.”
ये भी पढ़ें