Fashion

Shiv Sena UBT MP Priyanka Chaturvedi demands Bharat Ratna for Veer Savarkar target BJP | उद्धव गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने की सावरकर भारत रत्न देने की मांग, कहा


Priyanka Chaturvedi On Veer Savarkar: महाराष्ट्र में उद्धव गुट ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. शिवसेना यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बुधवार (12 फरवरी) को बीजेपी पर राजनीतिक फायदे के लिए विनायक दामोदर सावरकर के नाम का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और सावरकर को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग की.

शिवसेना यूबीटी की राज्यसभा सदस्य का यह बयान ऐसे समय में आया है जब फ्रांस के मारसेई की यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंग्रेजों द्वारा एक जहाज में भारत ले जाए जाते समय सावरकर के बचकर निकलने के प्रयासों को याद किया.

‘बीजेपी सिर्फ उनके नाम पर राजनीति करती है’
प्रियंका चतुर्वेदी ने से कहा, “वीर सावरकर जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. शिवसेना ने हमेशा उनके लिए भारत रत्न की मांग की है, लेकिन बीजेपी ऐसा नहीं कर रही. वे राजनीति के लिए वीर सावरकर जी को याद करते हैं और जब उनका काम हो जाता है तो उन्हें भूल जाते हैं.” राज्यसभा सदस्य ने कहा कि किसी स्वतंत्रता सेनानी को सम्मानित किए जाने पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए.

उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री ने फ्रांस में उन्हें श्रद्धांजलि दी है जहां से उनका संघर्ष शुरू हुआ और उन्हें जेल भेजा गया. अगर हम स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करते हैं तो इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए.” 

‘इंदिरा गांधी ने जारी किया था डाक टिकट’
शिवेसना यूबीटी सांसद ने आगे कहा, “यह नहीं भूलना चाहिए कि इंदिरा गांधी जी ने भी उन पर एक वृत्तचित्र बनवाया थी और एक डाक टिकट भी जारी किया था. सबका नजरिया अलग था, चाहे नेताजी सुभाष चंद्र बोस हों, या वीर सावरकर हों, लेकिन उनका लक्ष्य एक ही था, अंग्रेजों से आजादी.”

पीएम मोदी ने फ्रांस में दी श्रद्धांजलि
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार (11 फरवरी) रात दक्षिण फ्रांस के मारसेई पहुंचे और उन्होंने सावरकर को श्रद्धांजलि दी. मोदी ने वहां पहुंचने के बाद एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में कहा, “मारसेई पहुंचा हूं. भारत के स्वतंत्रता के संघर्ष में यह शहर विशेष महत्व रखता है. यहीं पर महान वीर सावरकर ने बच निकलने का साहसिक प्रयास किया था.”

ये भी पढ़ें

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *