News

महाकुंभ को लेकर योगी सरकार पर भड़कीं ममता बनर्जी, बोलीं- भगदड़ में मरने वालों की संख्या सही नहीं बताई


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार (12 फरवरी, 2025) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महाकुंभ को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. ममता बनर्जी ने कहा, ‘बीजेपी सरकार का कहना है कि कुंभ में करोड़ों लोगों ने स्नान किया, लेकिन वहां पर श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं की गई.’

ममता बनर्जी ने कहा, ‘यूपी की बीजेपी सरकार ने महाकुंभ भगदड़ में मरने वालों की सही संख्या नहीं बताई.’ ममता बनर्जी ने कहा, भाजपा सरकार ने इतना प्रचार किया कि बड़ी संख्या में लोग महाकुंभ में पहुंचे, लेकिन वहां उचित व्यवस्था नहीं की गई.’

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के बजट को लेकर कहा, ‘केंद्र की मोदी सरकार ने गंगासागर मेले के लिए फंड नहीं दिया. हमने गंगासागर सेतु पर बनने वाले 5 किमी लंबे पुल के लिए 500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट आवंटित किया है.’

राज्य का बजट पेश होने के बाद ममता बनर्जी ने कहा, ‘हमारा विजन साफ है, क्योंकि हम राज्य में रोजगार बढ़ाना चाहते हैं. ताजपुर में कुछ विवाद हैं जिन्हें वित्त मंत्रालय की तरफ से जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.’ उन्होंने कहा, ‘दीघा में जगन्नाथ मंदिर बनकर तैयार हो गया है. 30 अप्रैल को मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा.’

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *