Chhattisgarh Nagar Nikay Chunav Deputy CM BJP Arun Sao claimed victory | छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में BJP ने किया जीत का दावा, डिप्टी CM बोले
Chhattisgarh Nagar Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में मंगलवार को नगर निकायों के लिए हुए मतदान में 72.19 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने अपनी पत्नी के साथ बिलासपुर के अमेरी स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल में मतदान किया.
वोटिंग के बाद अरुण साव ने बड़ा दावा करते हुए कहा, “जिस प्रकार से दिल्ली में बंपर जीत हुई है, उसी तरह प्रदेश के सभी नगर निगमों में भी उनकी पार्टी को बंपर जीत मिलेगी. भारतीय जनता पार्टी ने बहुत मजबूती और योजनाबद्ध तरीके से चुनाव लड़ा है, और इसी वजह से हम निश्चित रूप से जीतेंगे. शहर की जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है.”
72 फीसदी से ज्यादा मतदान
इससे पहले मंगलवार (11 फरवरी) अधिकारियों ने बताया कि रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर नगर निगमों सहित 173 नगर निकायों में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ. उन्होंने बताया कि राज्य के 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों में हुए मतदान में 72.19 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
सबसे ज्यादा कोरिया जिले में हुई वोटिंग
अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक हुआ. राज्य के कोरिया जिले में सबसे अधिक 84.97 फीसदी, बिलासपुर जिले में सबसे कम 51.37 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने बताया कि सुकमा और दुर्ग नगर निकायों के पांच वार्डों के उपचुनाव के लिए भी मतदान हुआ.
10 हजार से ज्यादा प्रत्याशी मैदान में
अधिकारियों के मुताबिक सभी केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रही. मतदान दल अपने-अपने क्षेत्रों में ईवीएम जमा करने के लिए स्ट्रांग रूम में लौटना शुरू हो गए हैं. इस चुनाव में नगर निकायों के 10 हजार से अधिक उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है. परिणाम 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.
इतने हैं मतदाता?
राज्य में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. हालांकि, बड़ी संख्या में निर्दलीय और बागी उम्मीदवार राष्ट्रीय दलों के उम्मीदवारों के लिए बड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं. राज्य के नगर निकायों में कुल 44,90,360 मतदाता हैं, जिनमें 22,08,625 पुरुष, 22,81,226 महिलाएं और 509 थर्ड जेंडर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें
‘पत्नी के साथ सहमति के बिना अप्राकृतिक यौन संबंध अपराध नहीं’, छत्तीसगढ़ HC की टिप्पणी