Fashion

Samajwadi Party Leader Budaun MP Aditya Yadav attacked on yogi Government | महाकुंभ में BJP MLC के VIP प्रोटोकॉल पर भड़के शिवपाल के बेटे आदित्य, कहा


Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में दुनियां के सबसे बड़े आस्था के पर्व महाकुंभक आयोजन हो रहा है, जिसमें रोजना लाखों की तदाद में लोग पहुंचकर संगम स्नान कर रहे हैं. महाकुंभ आयोजन को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और बदायूं लोकसभा से सांसद आदित्य यादव ने यूपी सरकार को घेरा है. सपा सांसद ने कहा कि, यूपी सरकार महाकुंभ आने वाले यात्रियों को जिस तरह की सुविधाएं देने की बात कर रही थी, वैसी सुविधाएं लोगों को नहीं मिल पा रही हैं. सरकार इस बात को स्वीकारने में पीछे हट रही है. 
 
आदित्य यादव ने महाकुंभ भगदड़ में हुई श्रद्धालुओं की मौत पर सरकार प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने पूछा है कि जो प्रशासन स्नान के समय यह गिन लेता था कि एक करोड़- दो करोड़ लोगों ने स्नान किया. वहीं प्रशासन महाकुंभ में भगदड़ में जान गवाने वाले लोगों की गिनती नहीं कर सका. महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब कई सारे पुल बनाए गए थे तो सिर्फ एक दो पुल से ही लोगों को जाने दिया जा रहा था जिससे भगदड़ की स्थिति बनी. उन्होंने दावा किया कि भगदड़ एक दो जगह नहीं बल्कि तीन जगह हुई है.

“>

‘पूजा पाठ में नहीं होता वीआईपी कल्चर का स्थान’
सपा सांसद ने कहा कि योगी ने सरकार सौ करोड़ लोगों का स्नान कराने का दावा किया था वहां कुछ लोगों का स्नान कराने में सफल नहीं रही है. कहा कि अभी तीन से चार किलोमीटर का लंबा जाम लगा हुआ है, जो जहां है उसे प्रशासन द्वारा वहीं रोक दिया जा रहा है. यूपी सरकार के एमएलसी विनीत का सोशल मीडिया पर वीआईपी कल्चर दिखाने के वीडियो पर आदित्य यादव ने कहा कि भाजपा का यह है बाहुबली विधायक आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहा है. अपनी ताकत का एहसास कर रहा है. इस पर सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए. वीआईपी कल्चर का पूजा पाठ और आस्था में कोई स्थान नहीं होता है.

दिल्ली में आम आदमी पार्टी को मिली हार पर जहां एक तरफ समाजवादी पार्टी ने आम आदमी पार्टी का समर्थन किया था, लेकिन फिर भी पूर्वांचली वोटो का ध्रुवीकरण हुआ और उन्होंने भाजपा को वोट दिया. क्या सपा का वोट खिसक रहा है इस सवाल पर आदित्य यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का पूरा वोट उसके साथ है. यूपी में जब चुनाव आएंगे तो परिणाम आप लोग देखेंगे. समाजवादी पार्टी पूरी तरह से तैयार है. आगामी चुनाव में चाहे वह ग्राम पंचायत के चुनाव हो सभी में सपा पूरी तरह से तैयार है.

ये भी पढ़ें: महाकुंभ पर यूपी सरकार के विज्ञापन में इस शब्द पर विवाद! सपा और कांग्रेस ने उठाए सवाल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *