News

US उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बेटे के बर्थडे में पहुंचे PM मोदी, पत्नी ऊषा से भी मिले, दिया खास तोहफा


PM Modi Meets US Vice President Family: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पेरिस में एआई एक्शन शिखर सम्मेलन से इतर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, उनकी भारतीय मूल की पत्नी ऊषा और बेटों से मुलाकात की. पीएम मोदी जेडी वेंस के बेटे विवेक के बर्थडे में शामिल हुए थे और उन्हें गिफ्ट भी दिए. उन्होंने जेडी वेंस की फैमिली के साथ फोटो भी शेयर की हैं, जिसमें वह वेंस की पत्नी ऊषा और उनके बेटे इवान और विवेक के साथ खड़े हैं. 

पीएम मोदी ने X पर पोस्ट कर लिखा, “अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार के साथ एक शानदार मुलाकात हुई. हमने विभिन्न विषयों पर बहुत अच्छी बातचीत की. उनके बेटे विवेक के बर्थडे की पार्टी में शामिल होकर बहुत खुशी हुई.”

 

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से पीएम मोदी और जेडी वेंस के बीच द्विपक्षीय वार्ता का वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें ऊषा उन दोनों को देखती हुई नजर आ रही हैं. जेडी वेंस और पीएम मोदी के बीच ये मुलाकात शिखर सम्मेलन के तुरंत बाद हुई. अपने संबोधन में अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने सह-अध्यक्षता कर रहे पीएम मोदी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर सकारात्मक रुख का स्वागत किया. वेंस ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी की बात की सराहना करता हूं. एआई लोगों को सुविधा प्रदान करेगा और उन्हें अधिक उत्पादक बनाएगा. यह मनुष्यों की जगह नहीं लेगा, यह कभी भी मनुष्यों की जगह नहीं लेगा.”

 

(खबर अपडेट की जा रही है.)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *