News

Mahakumbh में धीरेंद्र शास्त्री ने ‘मोक्ष’ का ज्ञान क्यों दिया?


ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ से हुई मौतों पर कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के बयान को लेकर गहरी नाराजगी जताई है और कहा है कि अगर वह किसी की मौत को मोक्ष बता रहे हैं तो खुद ही महाकुंभ में इस तरह का मोक्ष क्यों नहीं ले लेते. महाकुंभ अभी भी चल रहा है और उन्हें यहां आकर इसी तरह से मोक्ष ले लेना चाहिए.शंकराचार्य का साफ आरोप है कि धीरेंद्र शास्त्री ने यह बयान मामले को हल्का साबित कर कुछ लोगों को खुश करने के लिए दिया है. वह जिस अंदाज में बोल रहे हैं वह बेहद आपत्तिजनक हैं. उनके इस बयान से पीड़ित परिवार और दुखी हो रहे हैं. मौत पर पीड़ित परिवारों का दुख बांटना चाहिए ना कि उसका उपहास करना चाहिए.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *