Lok Sabha Akhilesh Yadav seatmate MP Awadhesh Prasad told BJP MP Jagdambika Pal We made you UP CM | Watch: अखिलेश के बगल बैठे अवधेश प्रसाद ने किसको कह दिया
Uttara Pradesh News Today: संसद सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी संसद अवधेश प्रसाद का बयान चर्चा का विषय बन गया है. इस में उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बगल में बैठकर संसद में अपने संबोधन के दौरान विपक्षी दल के एक नेता से कहा कि महोदया हमने आपको मुख्यमंत्री बनवाया था. उनके इस बयान के बाद संसद सदस्यों ने जोरदार ठहाका लगाया.
दरअसल, मंगलवार (11 फरवरी) को सदन में फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद बोलने के लिए खड़े हुए. इस दौरान उनके बगल सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी बैठे थे. इस मौके पर सदन की अध्यक्षता डुमरियागंज से बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल कर रहे थे.
लोकसभा में सपा सांसद श्री अवधेश प्रसाद जी ने अपनी बात रखी। pic.twitter.com/ffWarsHWuO
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 11, 2025
अवधेश प्रसाद जैसे ही बोलने के लिए खड़े हुए तो चेयर से जगदंबिका पाल ने मजाहिया अंदाज में कहा कि आज आपके नेता बोलने जा रहे हैं, आपको दूसरे दिन बोलने चाहिए. इस पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने पीठासीन जगदंबिका पाल की तरफ इशारा करते हुए कहा कि “मान्यवर हमने आपको मुख्यमंत्री बनवाया था.”
अवधेश प्रसाद ने ऐसा क्यों कहा?
सपा सांसद के यह कहने की वजह है कि काफी हदतक सही भी है. साल 1998 में बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने कल्याण सिंह की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार से समर्थन वापस ले लिया. इससे कल्याण सिंह की सरकार गिर गई और फिर बीएसपी, भारतीय किसान कामगार पार्टी, जनता दल और लोकतांत्रिक कांग्रेस के विधायकों की मदद से यातायात मंत्री जगदंबिका पाल को विधायक दल का नेता घोषित कर दिया.
इसके बाद राज्यपाल रोमेश भंडारी ने नाटकीय फैसला लेते हुए राज्यपाल रोमेश भंडारी ने रात में जगदंबिका पाल को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. इस शपथ ग्रहण समारोह के समय विरोधी दल के कई दिग्गज मौजूद थे. हालांकि वह मुख्यमंत्री के पद पर महज 39 घंटे ही बने रह सके. इस दौरान सपा ने भी जगदंबिका पाल को सपोर्ट किया था, जबकि सपा से अवधेश प्रसाद सोहावल (एससी) सीट से विधायक थे.
सीए योगी पर लगाए गंभीर आरोप
सदन में अपने संबोधन के दौरान अवधेश प्रसाद ने कहा, “प्रभु श्रीराम, मां सरयू माई की कृपा से, मतदाताओं और अपने नेता (अखिलेश यादव) की कृपा से मैं ने फैजाबाद लोकसभा सीट से जीत हासिल की, जो सामान्य सीट है.” उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, “फैजाबाद से मेरी जीत भारतीय जनता पार्टी को पच नहीं रही है.” इस दौरान उन्होंने अयोध्या में हालिया दिनों एक दलित युवती की नृशंस हत्या और रेप का मुद्दा उठाया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “युवती के साथ हुई हिंसा और रेप का मुद्दा जब उठाया गया तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं घड़ियाली आंसू बहा रहा हूं. यह कुत्ते की पूंछ हैं.” उनके इस बयान के बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया.
ये भी पढ़ें: यूपी में C फॉर कैट, ग से गमला का जमाना गया? किताबों में होगा बड़ा बदलाव!