News

pm modi at ai action summit in paris said India would be happy to host the next AI Summit


AI Action Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (11 फरवरी ) को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ AI एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता की. इस दौरान, उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के लिए संचालन व्यवस्था और मानक स्थापित करने के वैश्विक प्रयासों का आह्वान किया.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं स्थायी AI के लिए परिषद में AI फाउंडेशन की स्थापना के निर्णय का स्वागत करता हूं. भारत अगले AI शिखर सम्मेलन की मेजबानी करके खुश होगा.’ पीएम मोदी ने कहा कि AI हमारी अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और समाज को नया आकार दे रहा है और मानवता के लिए कोड लिख रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि हम एआई युग के शुरुआती दौर में हैं, जो आने वाले समय में मानवता के मार्ग को आकार देगा.

भारत करेगा अगले AI शिखर सम्मेलन की मेजबानी
पेरिस में आयोजित AI एक्शन समिट के पूर्ण सत्र में पीएम मोदी ने स्थायी AI के लिए परिषद में AI फाउंडेशन की स्थापना के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि भारत अगले AI शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें:-Sanam Teri Kasam BO Collection Day 4: ‘सनम तेरी कसम’ का छाया ऐसा जादू मेकर्स हो गए मालामाल, शानदार है चार दिनों का कलेक्शन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *