संसद में पहुंचा रणवीर इलाहाबादिया का मामला, जानें क्या है अश्लील टिप्पणी वाला मुद्दा
Ranveer Allahbadia: एक शो में रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी का मामला अब संसद में पहुंच गया है. कई सांसदों ने उनकी शिकायत की है. सूचना प्रौद्योगिकी पर बनी एक संसदीय पैनल उन्हें इस मामले में नोटिस भेज सकती है. उन्हें विवाद से जुड़े सवालों के जवाब देने के लिए पैनल के सामने पेश होने के लिए कहा जा सकता है.
इससे पहले शिवसेना (उद्धव गुट) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मुद्दे को संसद में उठाने की बात कही थी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा था, ‘कॉमेडी के नाम पर किसी भी तरह की अभद्र भाषा की सीमा पार होना स्वीकार्य नहीं है. आपको एक मंच मिलता है, इसका मतलब यह नहीं है कि आप कुछ भी बोलें. वह (इलाहाबादिया) एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनके लाखों सब्सक्राइबर हैं, हर राजनेता उनके पॉडकास्ट में बैठ चुका है. प्रधानमंत्री ने उन्हें पुरस्कार दिया है. मैं सूचना और प्रसारण मंत्रालय की स्थायी समिति के सदस्य के रूप में इस मुद्दे को उठाऊंगी.
रणवीर इलाहाबादिया ने इंडियाज गॉट लैटेंट के हालिया एपिसोड में अश्लील टिप्पणी की थी. इस मामले में उनके खिलाफ मुंबई और गुवाहाटी में एफआईआर भी दर्ज की गई है. उनके साथ ही शो में मौजूद आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, समय रैना, अपूर्व मखीजा और शो से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस शिकायतें दर्ज हुई है.
खबर में अपडेशन जारी है…