Fashion

Bihar Crime News Murder of Two Twin Sisters in Gopalganj They Went to School But did Not Return ANN


Gopalganj News: बिहार के गोपालगंज में दो सगी जुड़वा बहनों की हत्या से हड़कंप मचा है. ये दोनों बहनें बीते सोमवार (10 फरवरी) को स्कूल तो गईं लेकिन घर नहीं लौटीं. यह पूरी घटना थावे थाना क्षेत्र के मठ गौतम गांव की है. ये दोनों बहनें जगदीशपुर निवासी मन्नू सिंह की बेटियां थीं. इनकी उम्र 5 से 6 साल के करीब बताई गई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है.

गला दबाकर की गई दोनों बच्चियों की हत्या

घटना की सूचना मिलने के बाद थावे थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. पुलिस के अनुसार गला दबाकर दोनों बच्चियों की हत्या की गई है. बताया गया कि ये दोनों बहनें जब देर शाम तक स्कूल से नहीं लौटीं तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इसी दौरान मठ गौतम गांव में सरसों के खेत से दोनों बच्चियों की लाश मिली.

हत्या की वजह का अभी खुलासा नहीं

जुड़वा बहनों की लाश जैसे ही मिली तो गांव में सनसनी फैल गई. पुलिस के अनुसार मृतक बच्चियों के पिता मन्नू सिंह राज मिस्त्री का काम करते हैं. वे बाहर हैं. हत्या की वजह का खुलासा अभी नहीं हुआ है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एफएसएल की टीम के अलावा डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया. इसके अलावा आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई. बच्चियों के परिजनों का किन-किन लोगों से विवाद था इस एंगल से भी जांच की जा रही है. 

दोहरे हत्याकांड को लेकर एसआईटी का गठन

गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि इस मामले में जांच के लिए सदर एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. जल्द ही दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हत्या में शामिल आरोपियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

यह भी पढ़ें- Budget 2025: 3 मार्च को इस साल का आखिरी बजट पेश करेगी नीतीश सरकार, 28 फरवरी से शुरू होगा सत्र



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *