News

CM Mamata Banerjee Slams BJP Modi Government Over Violence EVM Lok Sabha Election 2024


Mamata Banerjee Speech: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार (3 अगस्त) को दावा किया कि विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ 2024 का लोकसभा चुनाव जीतेगा. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारा गठबंधन चुनाव जीतने के बाद देश के लोगों के लिए काम करेंगा.  

टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने कोलकाता स्थित राज्य सचिवालय में कहा, ‘‘इंडिया 2024 का चुनाव जीतेगा और सरकार बनाएगा. इंडिया देश को बर्बादी, सांप्रदायिक तनाव और बेरोजगारी से बचाएगा.’’

ममता बनर्जी ने क्या कहा?
बनर्जी ने आरोप लगाया कि इस बात के सबूत हैं कि बीजेपी चुनाव जीतने के अपने प्रयासों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को हैक करने की कोशिश कर रही है. इसको लेकर ‘इंडिया’ की अगली मीटिंग में निर्णय होगा. 

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘वे (बीजेपी) पहले से ही योजना बना रहे हैं (कि आम चुनाव कैसे जीता जाए). उनकी ईवीएम को हैक करने की कोशिश के बारे में हमने सुना है. इसको लेकर सबूत हासिल किए हैं. ऐसे में अधिक सबूत प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं.’’

ममता बनर्जी ने क्या दावा किया?
सीएम ममता बनर्जी ने दावा किया, ”वे (बीजेपी) हिंसा के रास्ते पर चलते हैं. ये लोग सब कुछ गेरुआ रंग कर देते हैं. मैंने देखा एक पेट्रोल पंप पर लोग गेरुआ कपड़े पहने खड़े थे. मुझे पता चला कि पेट्रोल पंप वालों के कपड़े गेरुआ कर दिए गए हैं, मेट्रो स्टेशन आधा गेरुआ कर दिया. मेर कहना है कि गेरुआ का गलत इस्तेमाल न करें.” 

उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ ये देश को बचाने का गठबंधन है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की कोई महत्ता नहीं. हमारी मौजदूगी देश भर में है. 

(इनपुट भाषा से भी) 

ये भी पढ़ें- Delhi Ordinance Bill: दिल्ली अध्यादेश बिल पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने किया 2024 चुनाव का जिक्र, बोले, ‘गठबंधन के बाद भी…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *