Fashion

Mumbai attack with knife stone in car parking row Road rage accused arrested ANN


Maharashtra Crime News: मुंबई में पार्किंग के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. चार लोगों ने 30 वर्षीय व्यक्ति पर चाकू, पत्थर और रॉड से हमला कर दिया. घटना मुलुंड कॉलोनी के हिंदुस्तान चौक इलाके की है. हमले में गुरप्रीत बुरी तरह घायल हो गया. घटना के बाद पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि गुरप्रीत सिंह एक महीने पहले पत्नी के साथ मुलुंड कॉलोनी में रहने आया था.

रात करीब 11:30 बजे कार पार्क करने के दौरान बाइक सवार युवक से विवाद हो गया. युवक सड़क पर बाइक रोककर महिला से बात कर रहा था. गुरप्रीत ने बाइक हटाने के लिए कार का हॉर्न बजाया. युवक ने हॉर्न को अनसुना कर महिला से बात करने में मशगूल रहा. गुरप्रीत ने कार से बाहर निकलकर रास्ता खाली करने का अनुरोध किया. युवक तैश में आकर गुरप्रीत के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगा. गुरप्रीत को गाली गलौज का विरोध करना भारी पड़ गया. आरोपी ने गुरप्रीत की लात घूंसो से पिटाई कर दी.

पार्किंग के विवाद में हिंसक झड़प

मारपीट में गुरप्रीत का पैर चोटिल हो गया. आरोपी ने अन्य तीन साथियों को मौके पर बुला लिया. चारों ने मिलकर एक बार फिर चाकू, लोहे की रॉड, डंडों और पत्थरों से गुरप्रीत पर धावा बोल दिया. हमले के दौरान गुरप्रीत ने डॉयल 100 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया. आरोप है कि मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी हमलावरों ने हाथपाई की. मशक्कत के बाद पुलिस ने दो हमलावरों को पकड़ लिया.

पुलिस की गिरफ्त में दो हमलावर

हमलावरों की पहचान 25 वर्षीय राहुल वसंत हांडे और 24 वर्षीय रोहित मनोहर देथे के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार कर लिया. अन्य दो हमलावर मौके से भागने में सफल रहे. पुलिस ने पीड़ित को मुलुंड के अग्रवाल अस्पताल में भर्ती कराया. मुलुंड पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस की ड्यूटी में बाधा डालने, हत्या का प्रयास और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला शामिल है. 

ये भी पढ़ें-

Mumbai: अवैध बांग्लादेशी नागरिकों पर बड़ा खुलासा, बचने के लिए की भारतीयों से शादी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *