Mumbai crime News wife killed her husband with her lover Maharashtra Police ann
Mumbai News: मुंबई के मालवणी इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी. मामला तब और भी गंभीर लगने लगा जब पुलिस को पता चला कि यह हत्या महिला ने अपने छोटे बच्चों के सामने की.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक घटना बीते शनिवार (8 फरवरी) की है. हत्या के बाद दोनों ने मिलकर पति के शव को ठिकाने लगाया और किसी को शक ना हो इसके लिए पुलिस स्टेशन जाकर पति राजेश चौहान के लापता होने की शिकायत भी दर्ज कराई.
राजेश चौहान के 10 साल की बेटी और 8 साल का बेटा है. घटना तब सामने आई जब मृतक की पत्नी पूजा और उसके पति का दोस्त इमरान मंसूरी बीते शनिवार मुंबई के मालवणी पुलिस स्टेशन पहुंचे और उन्होंने राजेश के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस को ऐसे हुआ शक
पुलिस को मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया. इस दौरान उन्हें एक सीसीटीवी फुटेज में नजर आया कि पत्नी उसका दोस्त और राजेश एक बाइक पर ट्रिपल सीट कहीं जा रहे थे, सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस को शक हुआ. इसके बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ शुरू की पहले तो उन्होंने गुमराह करने वाले जवाब दिए जिसे सुनकर पुलिस का शक और गहराया, लेकिन बाद में पुलिस ने जब पूछताछ आगे बढ़ाई तो महिला ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
बच्चों के सामने कर दी हत्या
एक अधिकारी ने बताया की मृतक और आरोपी उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले के रहने वाले हैं. तीन महीने पहले मंसूरी मुंबई आया था और रहने के लिए कोई ठिकाना न होने के कारण चौहान ने उसे पनाह दी, खाना खिलाया और काम दिलाने में मदद की लेकिन इस बीच मृतक की पत्नी और उसके दोस्त के बीच प्रेम संबंध शुरू हो गया. पिछले शनिवार को दोनों ने मिलकर राजेश के हत्या का प्लान बनाया और उसे शराब पिलाई और बच्चों के सामने ही उनके पिता की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री तानाजी सावंत के बेटे का अपहरण? पुलिस ने शुरू की जांच