News

Prashant Kishore raised questions on Kejriwal decisions says he Should not have resigned after coming from jail


Prashant Kishore On Delhi Elections Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी (AAP) को करारी हार झेलनी पड़ी, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी की. इस चुनावी नतीजे को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. इस बीच राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने केजरीवाल के फैसलों पर सवाल उठाए हैं.

एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को जेल से आने के बाद इस्तीफा नहीं देना चाहिए था. उनके अनुसार, इस फैसले ने पार्टी की छवि और नेतृत्व क्षमता पर नकारात्मक प्रभाव डाला.

प्रशांत किशोर ने हार के क्या कारण बताए?
प्रशांत किशोर ने AAP की हार के पीछे कुछ प्रमुख कारण गिनाए

एंटी-इनकंबेंसी फैक्टर: 10 साल की सत्ता का असर इस चुनाव में दिखा.
केजरीवाल का मुख्यमंत्री पद छोड़ना: लिकर स्कैम के बाद जेल जाने और फिर इस्तीफा देने से जनता में नकारात्मक संदेश गया.
खराब गवर्नेंस: जलभराव और खराब सड़कों की समस्याओं ने AAP के गवर्नेंस मॉडल को कमजोर किया.
राजनीतिक अस्थिरता: INDIA गठबंधन में शामिल होने और फिर अलग होने से पार्टी की विश्वसनीयता को नुकसान हुआ.
वोट शेयर में गिरावट: पार्टी का वोट प्रतिशत लगभग 8-9% तक घट गया, जिससे सीटों पर सीधा असर पड़ा.

क्या AAP फिर से वापसी कर सकती है?

उन्होंने कहा कि AAP के लिए यह हार एक बड़ा झटका जरूर है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि पार्टी पूरी तरह खत्म हो गई है. प्रशांत किशोर ने कहा कि राजनीतिक दलों के लिए हार-जीत लोकतंत्र का हिस्सा है. पार्टी गुजरात जैसे राज्यों में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर सकती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं का दावा है कि AAP के कई विधायक उनके संपर्क में हैं, लेकिन अभी कोई बड़ा संकट नजर नहीं आ रहा. उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि पार्टी को गवर्नेंस और संगठन दोनों स्तरों पर मजबूती लाने की जरूरत है.

प्रशांत किशोर का मानना है कि AAP की हार की वजह एंटी-इनकंबेंसी, गवर्नेंस से जुड़ी समस्याएं और राजनीतिक फैसलों में गलतियां रही हैं. हालांकि, पार्टी के लिए वापसी संभव है, बशर्ते वह सही रणनीति अपनाए. वहीं, कांग्रेस अब भी दिल्ली में तीसरे स्थान पर बनी हुई है और उसके लिए वापसी की संभावनाएं बेहद कम दिख रही हैं.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: अगले 48 घंटे में फिर बदलेगा मौसम, यहां माइनस में होगा पारा, यूपी-दिल्ली से कश्मीर तक, कितनी होगी ठंड, जानें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *