MP में SUV लदी मालगाड़ी 147 km तक गलत ट्रैक पर दौड़ी, ऐसे टला बड़ा रेल हादसा
<p style="text-align: justify;"><strong>MP News:</strong> खंडवा स्टेशन के पास रविवार को बड़ा रेल हादसा टल गया. भुसावल से डबल डेकर मालगाड़ी गलत ट्रैक पर 147 किमी तक चलती रही. खंडवा पहुंचने पर ओएचई से टकराने के कारण मालगाड़ी की इलेक्ट्रिक सप्लाई बंद हो गई, जिससे हादसा टल गया. बता दें कि डबल डेकर मालगाड़ी नई नवेली 264 एसयूवी लादकर जा रही थी. आग लगने से मालगाड़ी और रेलवे को बड़ा नुकसान हो सकता था.</p>
<p style="text-align: justify;">घटना के बाद रेलवे कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत करके ओएचई की हाइट बढ़ाई और गलत ट्रैक पर आई मालगाड़ी को वापस भुसावल रवाना कर दिया. गनीमत रही कि बिजली सप्लाई बंद होने से मालगाड़ी में आग नहीं लगी. घटना के करीब 5 घंटे बाद ओएचई की हाइट बढ़ाकर मालगाड़ी को इटारसी की ओर ना भेजते हुए भुसावल रवाना किया गया. मालगाड़ी आंध्रप्रदेश के पेनुकोंडा से गुरुग्राम जा रही थी. बता दें कि डबल डेकर मालगाड़ी की ऊंचाई 5.20 मीटर होती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>रास्ता भटकी डबल डेकर मालगाड़ी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">रास्ता भटकी डबल डेकर मालगाड़ी की 33 बोगियों में 60 करोड़ की कुल 264 एसयूवी गाड़ियां लदी थीं. दुर्घटना होने पर गाड़ियों में आग लग सकती थी. आग लगने से रेलवे को करोड़ों का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता. जानकारी के अनुसार रेलवे कंट्रोलर भुसावल की गलती से डबल डेकर मालगाड़ी गलत रूट पर दौड़ गई.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong> समय रहते टला बड़ा रेल हादसा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मामला सामने आने के बाद सेंट्रल रेलवे ने संयुक्त जांच दल गठित कर दिया है. खंडवा रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद जानकारी मिली की मालगाड़ी गलत रूट पर आ रही थी. जैसे ही मालगाड़ी ओएचई लाइन से टच हुई तो बिजली सप्लाई बंद हो गई. गनीमत रही कि खंडवा रेलवे स्टेशन पर समय रहते बड़ा हादसा टल गया. बता दें कि मध्य प्रदेश का खंडवा स्टेशन देश के इकलौते रेलवे के चार जोन को एक साथ जोड़ता है. खंडवा को व्यवस्तम रूट माना जाता है</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="MP Weather: मध्य प्रदेश के इन 9 जिलों में एक बार फिर लौटी सर्दी, जानिए आपके शहर में कैसा है मौसम?" href="https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/mp-weather-cold-wave-in-mp-gwalior-ujjain-sagar-damoh-rajgarh-weather-update-ann-2881437" target="_self">MP Weather: मध्य प्रदेश के इन 9 जिलों में एक बार फिर लौटी सर्दी, जानिए आपके शहर में कैसा है मौसम?</a></strong></p>
Source link