Fashion

Arvinder Singh Lovely reaction on Delhi BJP CM Candidate


दिल्ली में बीजेपी को मिली प्रचंड बहुमत के बाद सीएम कौन होगा, यही सवाल राजधानी के केंद्र में बना हुआ है. सूत्रों की मानें तो पीएम नरेंद्र मोदी जब विदेश के दौरे से स्वदेश वापस लौटेंगे तब इस पर अंतिम फैसला होगा. दिल्ली बीजेपी के कई नेताओं के नाम मुख्यमंत्री पद की रेस में लिए जा रहे हैं. इस बीच गांधी नगर से चुनाव जीते पार्टी के विधायक अरविंदर सिंह लवली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

‘जो शीर्ष नेतृत्व तय करेगा, सबको मंजूर होगा’

अरविंदर सिंह लवली ने कहा, “हमारे यहां विधायक दल की बैठक होगी. हमारा शीर्ष नेतृत्व जो तय करेगा वो सभी को मंजूर होगा. इसलिए ये कोई इश्यू ही नहीं है. उससे बड़ा इश्यू ये है कि दिल्ली के लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी पर विश्वास किया है. उनके नेतृत्व और सुशासन पर विश्वास किया है. उनका सुशासन दिल्ली में भी लागू हो, मैं समझता हूं कि ये हमारे लिए ज्यादा बड़ी जिम्मेदारी है.”

‘लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना सबसे बड़ा चैलेंज’

इसके आगे उन्होंने कहा, “जो मेनिफेस्टो और जो उम्मीद हमने दिल्ली के लोगों में जगाई है, उस उम्मीद पर हम खरे उतरे वो हमारे लिए ज्यादा बड़ा चैलेंज है.”

‘अरविंद केजरीवाल की सरकार में सब उलटा चल रहा था’

आप की पूर्व सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल की सरकार में लोगों की दिक्कत से कोई लेना देना नहीं था. हर चुनाव के बाद जो अच्छी सरकार आती है वो तेज गति से प्रोग्रेस करती है. कम अच्छी सरकार होती है तो कम गति से प्रोगेस करती है. ये पहली सरकार थी जब सब उलटा चल रहा था. आज दिल्ली के किसी कोने में चले जाओ, लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. लोग अपनी सीवर, सड़क और पानी के लिए तरस रहे हैं. ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम के लिए तरस रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के सामने सबसे बड़ा चैलेंज है कि हमें इन सभी चीजों को दोबारा से रास्ते पर लेकर आना है.”

‘यमुना की हालत को ठीक करना है’

इसके साथ ही उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने जब दिल्ली की जीत के बाद उद्घोष किया तो यमुना मईया की जय कहकर किया. यमुना मईया को ठीक करना है.”





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *