Fashion

Maha kumbh 2025 prayagraj deadly attack on kinnar Akhara maha mandleshwer Himangi Sakhi


Maha Kumbh 2025 Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में किन्नर अखाड़ा की जगदगुरू हिमांगी सखी पर जानलेवा हमला हुआ है, जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गई हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  हिमांगी सखी ने खुद पर हमले का आरोप आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर लगाया है. उन्होंने कहा कि ममता कुलकर्णी महामंडलेश्वर बनाए जाने को लेकर किए गए सवालों की वजह से उन पर ये हमला हुआ है. वहीं लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने इन आरोपों से इनकार किया था. 

आरोप हैं कि हिमांगी सखी पर ये हमला उस वक्त हुआ जब वो सेक्टर आठ स्थित अपने कैंप में थी, तभी कई गाड़ियों महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी अपने सहयोगियों के साथ उनके कैंप में घुस गईं. इन सभी के हाथों में त्रिशूल और फरसा जैसे हथियार थे. उनके साथ कलावती मां, कौशल्या नंदगिरी उर्फ टीना मां समेत 50-60 लोग भी शामिल हैं. उन्होंने हिमांगी सखी के सुरक्षाकर्मियों को पकड़ लिया और फिर उन पर हमला कर दिया. 

महामंडलेश्वर हिमांगी सखी पर जानलेवा हमला
हिमांगी सखी का कहना है कि हमले के दौरान उनके सेवादार हाथ जोड़ते रहे लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी और उनकी पिटाई कर दी. जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गई. इसके बाद उनके सेवादारों ने उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. हमले की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई हैं जिसमें कई लोगों को गाड़ियों से उतरते हुए देखा जा सकता है. वहीं दूसरी तरफ महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने इन आरोपों से पूरी तरह इनकार किया है. 

बता दें कि हिमांगी सखी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़ा में महामंडलेश्वर बनाए जाने का विरोध किया था. उन्होंने कहा कि किन्नर अखाड़े में एक स्त्री को महामंडलेश्वर क्यों बनाया गया. उन्होंने कहा कि ममता कुलकर्णी के डी कंपनी से संबंध रहे हैं जिन्हें ड्रग केस में जेल भेजा गया था जिसके बाद लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को महामंडलेश्वर पद से हटा दिया गया था.  

महाकुंभ: धर्म संसद में पास हुआ प्रस्ताव- राहुल गांधी को हिंदू धर्म से करें बाहर, शंकराचार्य ने लगाए ये आरोप



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *