Sports

64 का हीरो, 50 करोड़ का बजट, 250 करोड़ का कलेक्शन, 2025 की पहली ब्लॉकबस्टर- जानते हैं नाम?


64 का हीरो, 50 करोड़ का बजट, 250 करोड़ का कलेक्शन, 2025 की पहली ब्लॉकबस्टर- जानते हैं नाम?

64 साल के हीरो की फिल्म बनी 2025 की पहली ब्लॉकबस्टर


नई दिल्ली:

64 साल का फिल्म का हीरो. फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपये. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. यही नहीं, इस हीरो की ये फिल्म भारतीय सिनेमा की साल 2025 की पहली ऐसी फिल्म रही है जो ब्लॉकबस्टर कहलाई. ये फिल्म बॉलीवुड से तो कतई नहीं है. और तो और, इस फिल्म के जो हीरो हैं, ये फिल्म उनके करियर की सबसे कामयाब फिल्म भी बन गई है. क्या कुछ अनुमान लगा पाए आप? अगर नहीं तो हम आपको बताए देते हैं कि ये फिल्म है संक्रांतिकी वस्तुनम. जो संक्रांति के मौके पर रिलीज हुई थी.

संक्रांतिकी वस्तुनम में वेंकटेश लीड रोल में हैं जबकि फिल्म का निर्देशन अनिल रविपुडी ने किया है. इस तेलुगू फिल्म में वेंकटेश के अलावा मीनाक्षी चौधरी, ऐश्वर्या राजेश, श्रीनिवास रेड्डी और साई कुमार हैं. संक्रांतिकी वस्तुनम एक मिड बजट फिल्म थी, लेकिन यह 2025 की भारतीय सिनेमा की पहली ऐसी ब्लॉकबस्टर बनी जिसने 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया. फिल्म को देश और विदेश दोनों ही जगह अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.

संक्रांतिकी वस्तुनम की हकानी एक मैरिड कपल की कहानी है. जिनकी लाइफ में एक्स की एंट्री से उथल पुथल मच जाती है. जो हीरो से एक किडनेपिंग केस को सॉल्व करने में मदद मांगती है. फिल्म में वेंकटेश और ऐश्वर्या राजेश मैरिड कपल हैं. जबकि एक्स के रोल में मीनाक्षी चौधरी हैं. बता दें कि वेंकटेश की पिछली फिल्म सैंधव बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी और असफल रही थी. लेकिन ये उनके करियर की सबसे कामयाबी फिल्मों में से एक बन गई है.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *