Namo Bharat Metro Trial run started between Meerut South and Shatabdi Nagar Delhi ANN
Namo Bharat Metro: मेरठ से रोजाना दिल्ली का सफर तय करने वालों के लिए एक बड़ी अच्छी खबर है. दिल्ली, गाज़ियाबाद और मेरठ के बीच निर्माणाधीन भारत के पहले नमो भारत कॉरिडोर के परिचालन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, एनसीआरटीसी (NCRTC) ने 9 फरवरी से मेरठ साउथ और शताब्दी नगर के बीच 6 किलोमीटर के नए सेक्शन पर ट्रायल रन शुरू कर दिया है.
इस ट्रायल रन के दौरान, सिविल संरचना की अनुकूलता का मूल्यांकन करने के लिए नमो भारत ट्रेनों को मैन्युअल रूप से संचालित किया जाएगा. एनसीआरटीसी ट्रेन के प्रदर्शन, सिग्नलिंग, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर (पीएसडी), ओवरहेड सप्लाई सिस्टम और अन्य उप-प्रणालियों का परीक्षण करेगा.
45 मिनट से भी कम समय में पूरी होगी 61 किलोमीटर की यात्रा
इस नए 6 किलोमीटर के खंड में शताब्दी नगर के अलावा परतापुर और रिठानी दो नए मेट्रो स्टेशन होंगे. इस खंड के शुरू होने से नमो भारत ट्रेनें न्यू अशोक नगर से शताब्दी नगर तक यात्रियों को तेज और कुशल यात्रा का विकल्प प्रदान करेंगी. इससे 61 किलोमीटर की यात्रा का समय 45 मिनट से भी कम हो जाएगा.
शताब्दी नगर बनेगा प्रमुख ट्रांजिट हब
मेरठ में शताब्दी नगर दूसरा नमो भारत स्टेशन होगा, जो नमो भारत और मेरठ मेट्रो, दोनों की सेवाएं प्रदान करेगा. यह स्टेशन दिल्ली और मोदीपुरम के बीच निर्बाध कनेक्टिविटी देकर क्षेत्र में यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण ट्रांसिट हब बनेगा.
शताब्दी नगर तक नमो भारत के परिचालन के बाद 61 किलोमीटर का हो जाएगा कॉरिडोर
वर्तमान में, नमो भारत ट्रेन सेवाएं न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक 55 किलोमीटर के खंड में परिचालित हैं, जिसमें न्यू अशोक नगर, आनंद विहार, साहिबाबाद, गाज़ियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदी नगर साउथ, मोदी नगर नॉर्थ और मेरठ साउथ के ग्यारह स्टेशन शामिल हैं. मेरठ साउथ से शताब्दी नगर सेक्शन के परिचालित होने के साथ, कॉरिडोर का विस्तार 61 किलोमीटर में हो जाएगा, जिसमें 12 नमो भारत स्टेशन शामिल होंगे.