पंजाब में पटियाला के राजपुरा रोड पर थैले में मिला रॉकेट लॉन्चर
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पटियाला:
पंजाब के पटियाला के राजपुरा रोड पर एक थैले में रॉकेट लॉन्चर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. एक स्कूल के पास बने कूड़े में एक थैली पड़ी हुई थी. जिसमें रॉकेट लॉन्चर रखे हुए थे. लोगों ने तुरंत पुलिस को रॉकेट लॉन्चर मिलने की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस की एक टीम पहुंची. पुलिस ने रॉकेट लॉन्चर से भरे थैले को जब्त कर लिया है. आखिर ये रॉकेट लॉन्चर कहां से आए हैं और किसने इसे यहां रखा, इसकी जांच में पुलिस जुट गई है. लगभग 10 रॉकेट गोला-बारूद बरामद हुए हैं.
SSP Patiala’s Update regarding explosives found in Patiala#PatialaPolice #SSPPatiala #PublicSafety #StayAlert pic.twitter.com/saBHqvFxP5
— Patiala Police (@PatialaPolice) February 10, 2025
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को संदिग्ध सामग्री के बारे में सूचना मिली थी जिसके बाद पटियाला के राजपुरा रोड पर कूड़े के ढेर में ये रॉकेट गोला-बारूद बरामद किए गए. पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नानक सिंह ने संवाददाताओं को बताया, “प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि एक कबाड़ व्यापारी ने इन्हें यहां छोड़ दिया है, क्योंकि यह एक कूड़ाघर है.” हालांकि, पुलिस किसी भी संभावना से इनकार नहीं कर रही है. उन्होंने कहा, “हमने आगे की जांच के लिए सेना की एक टीम भी बुलाई है.”
ये भी पढ़ें-इतिहास के सबसे ‘भीषण’ जाम से जूझ रहा है प्रयागराज, रीवा हाइवे पर यहां लगा सबसे अधिक जाम