Fashion

Delhi Chief Minister List From 1952 Chief Minister Chaudhary Brahm Prakash To 2025 Atishi


Delhi CM List: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद सीएम पद की दौड़ शुरू हो गई है. समर्थकों ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं, लेकिन अंतिम फैसला पार्टी आलाकमान करेगी. अलग-अलग फैक्टर के हिसाब से बीजेपी में सीएम पद के कई दावेदार हैं. अभी कोई भी खुलकर अपनी दावेदारी नहीं कर रहा है.

ऐसे में सीएम चेहरा तय होने में कुछ समय लग सकता है. इस बीच आइए जानते हैं कि 1992 से लेकर 2025 तक कौन-कौन दिल्ली का मुख्यमंत्री रहा. 1952 से लेकर 2025 तक राज्य की कमान आठ लोगों ने संभाली, जिसकी शुरुआत कांग्रेस नेता चौधरी ब्रह्म प्रकाश ने की थी.

चौधरी ब्रह्म प्रकाश (17 मार्च 1952-12 फरवरी 1955)
साल 1918 में केन्या में पैदा हुए कांग्रेस के चौधरी ब्रह्म प्रकाश 17 मार्च 1952 में दिल्ली के पहले मुख्यमंत्री बने थे. उनका कार्यकाल 12 फरवरी 1955 तक रहा. वह केंद्रीय मंत्री भी रहे और साल 2001 में उनके नाम से स्टाम्प भी जारी किया गया था. 1993 में प्रकाश का निधन हो गया था.

गुरमुख निहाल सिंह (12 फरवरी 1955-1 नवंबर 1956)
12 फरवरी 1955 से लेकर 1 नवंबर 1956 तक कांग्रेस के गुरमुख निहाल सिंह दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे. 1 नवंबर 1918 को दिल्ली के दरियागंज में जन्मे सिंह सीएम पद से हटने के बाद वो राजनीति में तो सक्रिय थे, लेकिन कोई बड़े पद पर नहीं रहे. साल 1994 में उनका निधन हो गया था.

मदन लाल खुराना (2 दिसंबर 1993-26 फरवरी 1996)
पंजाब के अमृतसर के पास 15 अक्तूबर 1934 को जन्मे मदन लाल खुराना का दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर कार्यकाल 2 दिसंबर 1993 से लेकर 26 फरवरी 1996 तक रहा. उनके साथ ही राज्य की सत्ता में भारतीय जनता पार्टी की एंट्री हुई थी. बाद में वह संसद सदस्य बने और 2021 में दुनिया को अलविदा कह गए. 

साहिब सिंह वर्मा (26 फरवरी 1996-12 अक्तूबर 1998)
साहिब सिंह वर्मा ने दिल्ली में बीजेपी सरकार का रथ आगे बढ़ाया और 26 फरवरी से लेकर 12 अक्तूबर 1998 तक मुख्यमंत्री रहे. 15 जनवरी 1944 को जन्मे वर्मा 2018 में दुनिया से विदा हो गए थे.

सुषमा स्वराज (12 अक्तूबर से 3 दिसंबर 1998)
भारत की पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज 12 अक्तूबर से 3 दिसंबर 1998 तक कुछ महीनों के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं. साल 2019 में उनका निधन हो गया था.

शीला दीक्षित (3 दिसंबर 1998-28 दिसंबर 2013)
कांग्रेस नेता शीला दीक्षित के साथ ही दिल्ली में फिर कांग्रेस के अध्याय की शुरुआत हुई. वह सबसे लंबे समय तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं. उन्होंने यह पद 3 दिसंबर 1998 से 28 दिसंबर 2013 तक लगातार तीन कार्यकाल तक संभाला. साल 2020 में उनका निधन हो गया था.

अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक 28 दिसंबर 2013 को दिल्ली के मुख्यमंत्री बने. 2014 में कुछ समय के लिए इस्तीफा देने के बाद उन्होंने 14 फरवरी 2015 को फिर से पद पर वापसी की. कार्यकाल के दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार, शिक्षा और स्वास्थ्य समेत कई मुद्दों पर जोर दिया और सितंबर 2024 को पद से इस्तीफा दे दिया था.

आतिशी मर्लेना (सितंबर 2024)
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से शिक्षा हासिल करने वालीं आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर सितंबर 2024 में कार्यभार संभाला था. केजरीवाल के इस्तीफे के बाद वह इस पद पर आई थीं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में सरकार गठन से पहले सीनियर BJP नेताओं ने नवनिर्वाचित विधायकों से की मुलाकात, जानें क्या हुई बात?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *