News

Indian Navy Aero India 2025 FighterJet Helicopters Defense Expo Rajnath Singh Air Show Bengaluru


Aerospace Technology: भारतीय नौसेना ‘एयरो इंडिया 2025’ में चौथी पीढ़ी के लड़ाकू विमान मिग-29के, ‘सीकिंग 42बी’ और पोत रोधी हेलीकॉप्टर समेत नौसेना विमानन के अलग-अलग विमानों एवं उपकरणों का प्रदर्शन करेगी. नौसेना हल्के लड़ाकू विमान (नौसेना) का भी प्रदर्शन करेगी जिसे वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान (ADA) ने डिजाइन किया है और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने निर्मित किया है.

एशिया के सबसे बड़े एयर शो ‘एयरो इंडिया’ के 15वें संस्करण का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. बेंगलुरु में कार्यक्रम स्थल पर वह ‘इंडिया पैवेलियन’ का भी उद्घाटन करेंगे. रक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने ‘एयरो इंडिया’ के शुरू होने से पहले फिजी के रक्षा मंत्री पियो टिकोदुआदुआ से मुलाकात की और दोनों देशों के रक्षा सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. साथ ही भारत-फिजी संयुक्त कार्य समूह (जेडब्ल्यूजी) को संस्थागत बनाने पर सहमति बनी.

राजनाथ सिंह ने दक्षिण सूडान के रक्षा मंत्री से की मुलाकात

बेंगलुरु पहुंचने के बाद फिजी के रक्षा मंत्री टिकोदुआदुआ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि फिजी और भारत के बीच सहयोग का पुराना इतिहास है और दोनों देश अपने संबंधों को और मजबूत करने की उम्मीद रखते हैं. राजनाथ सिंह ने दक्षिण सूडान के रक्षा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल चोल थोन जे बालोक से भी मुलाकात कर दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग की समीक्षा की.

10-14 फरवरी तक बेंगलुरु के येलहंका वायुसेना स्टेशन पर होगा आयोजन

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि ‘एयरो इंडिया 2025’ का उद्देश्य आम जनता को नौसैनिक विमानों से अवगत कराना और उन्हें प्रदर्शित करना है. इसमें मिग-29के, कामोव 31 हवाई पूर्व चेतावनी हेलीकॉप्टर, सीकिंग 42बी और एमएच 60 आर पनडुब्बी रोधी हेलीकॉप्टर शामिल होंगे. ये आयोजन 10 से 14 फरवरी 2025 तक बेंगलुरु के येलहंका वायुसेना स्टेशन पर होगा.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: अब नहीं पड़ेगी भीषण ठंड! मौसम विभाग ने दे दी राहत की खबर, यूपी-दिल्ली से लेकर बिहार तक जानें IMD का अपडेट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *