Punjab CM Bhagwant Mann meet Arvind Kejriwal with AAP MLAS in Delhi on 11 February 2025
Bhagwant Mann News: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 परिणाम आने के बाद पंजाब की राजनीति गमरा गई है. वहां पर इसका असर अभी से दिखाई देने लगा है. इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि चुनाव परिणाम आने के ठीक 3 दिन बाद यानी मंगलवार (11 फरवरी) को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों के साथ दिल्ली पहुंचेंगे. वह दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे.
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पंजाब के सीएम और विधायकों के साथ मुलाकात के दौरान दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों और उसके असर पर चर्चा करेंगे. बता दें कि दिल्ली में चुनाव लड़ाने में पंजाब आम आदमी पार्टी की इकाई ने अहम भूमिका निभाई है. पंजाब के नेताओं की दिल्ली में सक्रियता मीडिया में सुर्खियां भी बटोरी थी.
आगे की रणनीति पर होगी चर्चा
दरअसल, दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार के बाद से पंजाब की विपक्ष पार्टियां सरकार पर हमलावर हो गईं है. कांग्रेस, अकाली दल और बीजेपी के नेताओं ने भगवंत मान सरकार अभी से निशाने साधने शुरू कर दिए हैं. यही वजह है कि अरविंद केजरीवाल मंगलवार को सभी से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वह पंजाब के लिए पार्टी और सरकार की आगे की रणनीति तय करेंगे.
AAP के 30 विधायक कांग्रेस के संपर्क में
दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम आने के एक दिन बाद पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप बाजवा ने कहा था आप के 30 एमएलए उनकी पार्टी के संपर्क में हैं. इस मसले पर जब कांग्रेस विधायक परगट सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसका जवाब केवल प्रताप बाजवा ही बता सकते हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पंजाबियों को बेवकूफ बनाने और 2022 में उनके वोट हासिल करने के लिए पंजाब में बड़े-बड़े वादे किए. अभी तक महिलाओं को 1000 रुपये प्रति महीने नहीं दिए.
निभाएंगे मजबूत विपक्ष की भूमिका- अरविंद केजरीवाल
वहीं, दिल्ली में रविवार को पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई. इस दौरान पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आगामी रणनीति को लेकर दिशा-निर्देश दिए. अरविंद केजरीवाल बैठक के बाद विधायकों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब वे मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे.
पंजाब में कांग्रेस विधायक प्रताप बाजवा का बड़ा दावा, ‘AAP के 30 विधायक हमारे संपर्क में’