Fashion

Delhi Election Result 2025 BJP Shikha Rai Wins from Greater Kailash reaction ANN


Delhi Assembly Election Result 2025: ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक शिखा राय ने कहा है कि उनकी प्राथमिकता किसी पद को पाना नहीं, बल्कि जनता की सेवा करना है. उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता मुख्यमंत्री या मंत्री बनना नहीं है, बल्कि क्षेत्र का विकास करना है. जनता ने हम पर भरोसा जताया है और हम इस भरोसे को टूटने नहीं देंगे.

एबीपी न्यूज से खास बातचीत में शिखा राय ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की जनता को जो गारंटी दी है, उसे पूरा करने के लिए वह पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ काम करेंगी. उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर कहा, “यह जरूरी नहीं कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा, जरूरी यह है कि जनता से किए गए वादे पूरे हों.”

ग्रेटर कैलाश में किन मुद्दों पर होगा काम?

शिखा राय ने आगे कहा कि ग्रेटर कैलाश एक पॉश इलाका माना जाता है, लेकिन यहां भी बुनियादी सुविधाओं की कमी है. उन्होंने कहा, “आज भी लोगों को साफ पानी नहीं मिल रहा, कई सड़कें टूटी हुई हैं और जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे रहते हैं. सफाई व्यवस्था को सुधारना, कूड़े के ढेर हटाना और सड़कों को दुरुस्त करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी.”

पूरे ग्रेटर कैलाश की जनता की जीत-शिखा राय

अपनी जीत के बाद शिखा राय ने जनता का आभार जताते हुए कहा कि यह जीत केवल उनकी नहीं, बल्कि पूरे ग्रेटर कैलाश की जनता की जीत है. उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए सिर्फ एक चुनावी जीत नहीं, बल्कि जनता की जिम्मेदारी भी है. अब हमें अपने क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए पूरी मेहनत से काम करना होगा.”

महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर सक्रिय शिखा राय

शिखा राय बीजेपी की अनुभवी नेता हैं और महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर सक्रिय रूप से काम करती रही हैं. ग्रेटर कैलाश क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. बीजेपी ने उन पर भरोसा जताया और जनता ने उन्हें भारी मतों से विजयी बनाया.

शिखा राय के सामने क्या है चुनौती?

ग्रेटर कैलाश की जनता ने बदलाव की उम्मीद में शिखा राय को चुना है. अब उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती अपने वादों को पूरा करने की होगी. सड़क, पानी, सफाई और कूड़ा प्रबंधन जैसे बुनियादी मुद्दों पर उनकी कार्यशैली को जनता परखेगी. अगले कुछ महीनों में यह साफ हो जाएगा कि ग्रेटर कैलाश में विकास की दिशा कितनी तेजी से आगे बढ़ती है.

ये भी पढ़ें:

‘जनता के भरोसे पर खरा उतरने की करूंगा कोशिश’, बोले मालवीय नगर से विधायक सतीश उपाध्याय



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *