News

Delhi Assembly Election Results 2025 asaduddin owaisi reply to aap congress who called AIMIM B team


Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब सियासी पार्टियां मंथन में लगी हैं. दिल्ली में 2 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने वाली AIMIM को भले ही सफलता ना मिली हो, पर मुस्तफाबाद से AIMIM प्रत्याशी ने AAP के कैंडिडेट को हराने में बड़ी भूमिका निभाई. ओखला से शिफा उर रहमान भी दूसरे स्थान पर रहे. ओवैसी ने रविवार (9 फरवरी, 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर एक वीडियो जारी कर विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. 

AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “हम जैसे नतीजे चाह रहे थे, वो नहीं आए. इसके बावजूद हमारे हौसले बुलंद हैं और बुलंद रहेंगे. हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. हम आशा करते हैं कि ताहिर हुसैन और शिफा उर रहमान को जल्द बेल मिलेगी. वो अपने घर वापस आएंगे और वो बेकसूर साबित होंगे.”

बिना नाम लिए AAP और कांग्रेस पर साधा निशाना 
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का नाम लिए बिना ओवैसी ने कहा, “नतीजे आने के बाद हम देख रहे हैं कि जो अपने आप को सेक्युलरिज्म का दावेदार कहते थे, वे दोनों सियासी पार्टियां एक दूसरे पर बी टीम होने के आरोप अब नहीं लगा रही हैं. इससे एक बात जाहिर होती है, कि जहां हमारी पार्टी ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ती है तो ये फौरन बी टीम वाले हथकंडे अपनाने लग जाते हैं.” 

असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्षियों पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा, “जब दोनों ही पार्टियां बीजेपी से हार गईं तो दोनों एक दूसरे को सहानुभूति दे रहे हैं. इससे इनका चेहरा आज बेनकाब हो गया है. जब हम चुनाव लड़ते हैं तो इनके पेट में दर्द शुरू हो जाता है.” आखिर में उन्होंने कहा, “हम मुस्तफाबाद और ओखला के लिए आखिर तक लड़ते रहेंगे.” 

BSP से ज्यादा AIMIM को मिले वोट  
मायावती की BSP को दिल्ली विधानसभा चुनाव में 55,066 वोट मिले हैं और पार्टी का वोट शेयर 0.58 फीसदी हैं. वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को 73,032 वोट मिले हैं. ओवैसी की पार्टी का वोट शेयर 0.77 फीसदी है. 

ये भी पढ़े:

Aero India 2025: पहली बार दो सेनाओं के चीफ ने एकसाथ तेजस फाइटर जेट में भरी उड़ान, उपेंद्र द्विवेदी बोले- ये जिंदगी का सबसे अच्छा पल

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *