Fashion

Punjab congress protested after indians deported from usa via military plane


Punjab News: अमेरिका से भारतीयों को डिपोर्ट किए जाने का मामला संसद में गूंजा. अब चंडीगढ़ कांग्रेस आज (9 फरवरी) इस मुद्दे पर प्रदर्शन कर रही है. भारतीयों को हाथ-पांव में बेड़ियां बांध कर डिपोर्ट करने की जानकारी सामने आई थी जिसके खिलाफ चंडीगढ़ कांग्रेस ने आज प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों को तीतर-बीतर करने के लिए  पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज भी किया.

चंडीगढ़ कांग्रेस के सेक्टर 35 स्थित कार्यालय से कार्यकर्ता चंडीगढ़ बीजेपी के सेक्टर 33 स्थित कार्यालय जाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने कांग्रेस दफ्तर के नजदीक ही उन्हें रोक लिया. आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल और लाठी चार्ज भी किया.

मनीष तिवारी का विदेश मंत्री पर निशाना

इस बीच चंडीगढ़ से कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी ने इस मुद्दे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर से सवाल किया है. मनीष तिवारी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”अमेरिका के अनुमान के मुताबिक वहां 7.25 लाख गैर-दस्तावेज वाले भारतीय रह रहे हैं. अमेरिका के डिटेंशन कैम्प में 24 हजार भारतीय हैं. 487 के खिलाफ फाइनल डिटेंशन ऑर्डर जारी हुआ है. 487 में 298 की भारतीय के रूप में पहचान हुई है. क्या 7.25 लाख भारतीयों को हाथ में हथकड़ी लगाकर भेजा जाएगा, अमेरिकी मिलिट्री प्लेन में उनके मानवीय अधिकार छीन लिए जाएंगे ? तब जब एस जयशंकर दुनियाभर के बेतुके सम्मेलनों में भाग ले रहे हैं.”

अमेरिका से भेजे गए 100 से ज्यादा भारतीय

बता दें कि कुछ दिन पहले 104 भारतीयों को अमेरिका ने अपने मिलिट्री प्लेन से डिपोर्ट किया था. इनमें पंजाब के अलावा हरियाणा और गुजरात के भी निवासी थे जो गैरकानूनी तरीके से अमेरिका गए थे. ऐसी जानकारी सामने आई थी कि डिपोर्ट किए गए लोगों के हाथ बंधे हुए थे. इस मुद्दे को विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में जोर-शोर से उठाया था. केंद्र सरकार पर अमेरिका की इस कार्रवाई को लेकर जवाब भी मांगा था. 

ये भी पढ़ें- पंजाब में कांग्रेस विधायक प्रताप बाजवा का बड़ा दावा, ‘AAP के 30 विधायक हमारे संपर्क में’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *