Fashion

BJP Leader Ganga Charan Rajput alleges Corruption Mahoba Peanut Purchase Centers CM Yogi ann


Mahoba News Today: महोबा में एक प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी नेता और पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने जिले में मूंगफली खरीद के लिए बनाए गए केंद्रों में कथित भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. इस संबंध में उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर पूरे मामले में कार्यवाही किए जाने की मांग की है. 

इस दौरान पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने खरीद केंद्रों पर नियमों की अनदेखी के आरोप लगाए. इसके अलावा किसानों के उपज की खरीदी में लापरवाही बरतने और टोकन देने के बावजूद भी किसानों की उपज ना खरीदने के आरोप लगाए हैं. बीजेपी नेता के इन आरोपों के बाद जिले के खरीद केंद्रों की कार्यशैली को लेकर कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं.

खरीद केंद्रों ने देरी से शुरू की खरीदी
पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने अपने आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सरकार ने एमएसपी का फायदा देने के लिए खरीद केंद्रों को निर्धारित किया था. इसके तहत खरीदी के लिए 1 नवंबर से 29 जनवरी तक 3 महीने तक का समय निर्धारित किया गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रों में जानबूझकर सर्वर फेल होने का बहाना बनाकर एक महीने बाद खरीदी शुरू की गई, जिसकी वजह से अधिकतर किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है.

मुख्यमंत्री से बीजेपी नेता गंगाचरण राजपूत ने खरीद की समयावधि एक माह बढ़ाए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि केंद्रों से टोकन मिलने के बावजूद कई ऐसे किसान हैं, जिनकी मूंगफली नहीं खरीदी जा रही है. शासन की मंशा के विपरीत खरीद केंद्रों में कार्य किए गए और किसानों की मूंगफली नहीं खरीदी गई है. केंद्रों के प्रभारी ने व्यापारियों से माल खरीदा और किसानों के साथ अन्याय किया.

‘विधानसभा में उठाएंगे मुद्दा’
गंगाचरण राजपूत ने कहा, “कई ऐसे मामले आए हैं, जहां खरीद के एवज में किसानों से रिश्वत तक ली गई है. फोन पे और अन्य डिजिटल माध्यम से रिश्वत लिए जाने के भी प्रमाण मिले हैं.” उन्होंने बताया कि “खरीद केंद्रों से भ्रष्टाचार के कई ऑडियो, वीडियो भी सामने आए हैं.” पूर्व सांसद ने कहा कि इन सभी साक्ष्यों को एकत्र कर न्यायालय में रिट याचिका भी डाली जाएगी, जिससे किसानों को न्याय मिल सके.

 गंगाचरण राजपूत ने आगे कहा, “विधानसभा में भी चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत इस मामले को उठाएंगे.” उन्होंने मुख्यमंत्री सहित उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के कृषि मंत्री से भी इस बाबत जांच कराए जाने की मांग की है. गंगाचरण ने कहा, “किसानों के साथ खरीद केंद्रों में अन्याय किया गया है.”

ये भी पढ़ें: चोर हैं या त्रिकालदर्शी? ज्योतिष शास्त्र के सहारे मंदिरों में करते थे चोरी, 9 नंबर था शुभ अंक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *