दिल्ली चुनाव में AAP की हार और BJP की जीत पर नूपुर शर्मा की पहली प्रतिक्रिया, ‘कुछ लोगों को हर समय…’
दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. बीजेपी 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करने जा रही है. बीजेपी दिल्ली की 70 में से 47 सीटों पर जीत दर्द करती दिख रही है. वहीं आम आदमी पार्टी 23 सीट पर सिमटने के कगार पर है. एक बार फिर कांग्रेस अपना खाता नहीं खोलती दिख रही है. बीजेपी की जीत पर पार्टी नेता नूपुर शर्मा की प्रतिक्रिया आई है.
नूपुर शर्मा ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा, “आप कुछ समय के लिए सभी लोगों को मूर्ख बना सकते हैं और कुछ लोगों को हर समय मूर्ख बना सकते हैं, लेकिन आप सभी लोगों को हर समय मूर्ख नहीं बना सकते.”