India summons Bangladesh High Commissioner Nural Islam reaction to Muhammad Yunus govt on Sheikh Hasina ann
India-Bangladesh News: भारत ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त मोहम्मद नूरल इस्लाम को तलब किया. बांग्लादेश के आंतरिक मामलों के लिए भारत के खिलाफ बयानबाजी के मुद्दे को लेकर उन्हें बुलाया गया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि 7 फरवरी, 2025 को शाम 5:00 बजे उन्हें बुलाया गया था. उन्हें यह बताया गया कि भारत बांग्लादेश के साथ सकारात्मक, रचनात्मक और पारस्परिक रूप से लाभकारी संबंध चाहता है, जिसे हाल की उच्च-स्तरीय बैठकों में कई बार दोहराया गया है.
विदेश मंत्रालय ने दी हिदायत
भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा, “यह अफसोसजनक है कि बांग्लादेश के अधिकारियों की ओर से दिए गए बयान भारत को नकारात्मक दिखाता है. वे बांग्लादेश के आंतरिक मुद्दों के लिए भी हमें ही जिम्मेदार ठहराते हैं.” शेख हसीना ने बुधवार (5 फरवरी 2025) को एक ऑनलाइन संबोधन में अपने समर्थकों से बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के खिलाफ खड़े होने का आह्वान किया था.
शेख हसीना का बयान निजी- विदेश मंत्रालय
शेख हसीना ने यूनुस सरकार पर असंवैधानिक तरीके से सत्ता हथियाने का आरोप लगाया. हसीना के संबोधन से पहले ही हजारों प्रदर्शनकारियों ने उनके पिता और बांग्लादेश के संस्थापक नेता मुजीबुर रहमान के घर को ध्वस्त कर दिया और आग लगा दी. हसीना के भाषण के बाद भी हिंसा जारी रही. इस पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि शेख हसीना का बयान उनका निजी बयान है, उससे भारत का कोई लेना देना नहीं है. विदेश मंत्रालय ने कहा, “भारत सरकार पारस्परिक रूप से लाभकारी संबंध बनाने के लिए प्रयास करेगी. हम उम्मीद करते हैं कि बांग्लादेश भी माहौल को खराब किए बिना इसी तरह का प्रयास करेगा.”
शेख हसीना के बयान पर भड़का बांग्लादेश
शेख हसीना के वीडियो मैसेज जारी करने के बाद बांग्लादेश ने भारत से कहा कि वह अपदस्थ पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश में रहते हुए झूठी और मनगढ़ंत टिप्पणियां करने से रोके. भारत ने शेख मुजीब के घर को जलाए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने रहमान के घर को नष्ट करने की निंदा करते हुए इसे बर्बरतापूर्ण कृत्य बताया. उन्होंने कहा, “वे सभी लोग जो स्वतंत्रता संग्राम को महत्व देते हैं, जिसने बांग्ला पहचान और गौरव को पोषित किया, वे बांग्लादेश की राष्ट्रीय चेतना के लिए इस निवास के महत्व से अवगत हैं.”
ये भी पढ़ें: 26 लग्जरी गाड़ियां, 73 बैंक खातों में जमा करोड़ों रुपये किए अटैच, ED ने इस कंपनी के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई