Delhi Liquor shops hotels restaurants and other places serving alcohol will Remain closed on 8th February Assembly Election Result 2025
Delhi Liquor Shops Closed on 8th Feb: दिल्ली में विधानसभा की सभी 70 सीटों के नतीजे शनिवार (8 फरवरी) को घोषित किए जाएंगे. इस बीच राष्ट्रीय राजधानी में शराब के शौकीनों के जरूरी खबर है. 8 फरवरी को चुनाव नतीजे के दिन शराब की दुकानों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. मतगणना को देखते हुए दिल्ली में शराब की दुकानें, होटल, रेस्तरां और शराब परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठान भी 8 फरवरी को बंद रहेंगे.
दिल्ली में 3 से 5 फरवरी तक बंद थीं शराब की दुकानें
इससे पहले दिल्ली में 3 फरवरी से 5 फरवरी 2025 तक सभी शराब की दुकानों को बंद रखा गया था. इस दौरान होटल, रेस्तरां और शराब परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठान भी बंद रखे गए थे, ताकि वोटिंग प्रभावित न हो. दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान हुआ था. गजट अधिसूचना के मुताबिक अब शनिवार (8 फरवरी) को मतगणना के दिन भी शराब की दुकानों बंद रखने का फैसला लिया गया है.
दिल्ली एक्साइज कमिश्नर की ओर से इस संबंध में एक गजट अधिसूचना जारी की गई थी, इसमे 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दिन और काउंटिंग वाले दिन विभिन्न उत्पाद लाइसेंस के लिए एक्साइज रूल्स-2010 के तहत ड्राई डे घोषित किया गया. तीन फरवरी से लेकर 5 फरवरी और फिर मतगणना वाले दिन यानी 8 फरवरी को कुल 4 दिन शराब पर पाबंदी लगाई गई थी.
नोटिफिकेशन में इस बात का जिक्र किया गया कि शराब बेचने या परोसने वाले क्लबों या किसी भी प्रतिष्ठानों को भी शराब बेचने या परोसने की अनुमति नहीं होगी. बता दें कि दिल्ली में मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को वोटों की गिनती के बाद यह साफ हो जाएगा कि AAP चौथी बार सत्ता में आएगी या फिर 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी की सरकार बनेगी.
ये भी पढ़ें: शर्त लगा लें! दिल्ली के 2 ऐसे मुख्यमंत्री जिनके नाम आप नहीं जानते होंगे… हमसे जानिए