Maharashtra Deputy CM Eknath Shinde claims BJP NDA victory in Delhi Devendra Fadnavis Mumbai
Maharashtra News: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के दरमियान मनमुटाव की खबरों के बीच शिवसेना प्रमुख शिंदे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर भी निशाना साधा.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “दिल्ली के चुनाव में एनडीए की जीत होगी. आने वाले सारे चुनाव में जनता एनडीए के साथ रहेगी दिल्ली चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन के लोक चुनाव आयोग और ईवीएम को गाली देने लगे हैं. ये लोग हारते हैं तो चुनाव आयोग और इवीएम को गाली देती हैं.”
‘ऑपरेशन टाइगर’ पर क्या कहा?
वहीं ‘ऑपरेशन टाइगर’ को लेकर शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा, “शिवसेना टाइगर की पार्टी है. असली बाघ है और नकली बाघ कौन है सबको पता है. सब पार्टी के लोग हम से बात करते हैं. विकास को लेकर हमसे कई पार्टी के लोग संपर्क में हैं. हम पुराने बंगले में थे सबका दरवाजा खोला था, यहां भी सबके दरवाजे खुले हैं. अभी ट्रेलर है आगे देखो होता है क्या.”
‘जितना आरोप लगाएंगे उतना हारेंगे’
इसके अलावा एकनाथ शिंदे ने कहा, “कांग्रेस गठबंधन को विधानसभा चुनाव में हार का सदमे से उभरकर निकलना चाहिए. ये लोग जितना आरोप लगाये उतना इनकी हार होगी. लोकसभा चुनाव में फेक नैरेटेवी से कांग्रेस को वोट मिला था.”
नारागजी की खबरों को किया खारिज
बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बीच नाराजगी की खबरें आईं थी. लेकिन उपमुख्यमंत्री शिंदे ने ऐसी तमाम खबरों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. हम महाराष्ट्र के विकास के लिए साथ काम कर रहे हैं. मैं सीएम बना था तब उन्होंने हमारा समर्थन किया था अब जब वह (देवेंद्र फडणवीस) सीएम हैं तो हम उनका सपोर्ट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें