NGT Orders To Inquiry Against Brij Bhushan Sharan Singh In Illegal Mining Case Ann
Brij Bhushan Sharan Singh News: महिला पहलवानों के उत्पीड़न के आरोपों में घिरे पूर्व कुश्ती संघ के अध्यक्ष व कैसरगंज बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें और बढ़ गईं हैं. गोंडा में एनजीटी ने उनके ऊपर अवैध खनन ओवरलोडिंग के मामले में जांच के आदेश दिए हैं. बीजेपी सांसद के खिलाफ अवैध खनन ओवरलोडिंग के मामलों में संयुक्त कमेटी को जांच करने के आदेश दे दिए हैं.
इस मामले में डीएम ने कहा है कि पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी और जांच कार्रवाई की जाएगी. 2017 में ऐसा मामला सामने आया था, इसमें विपक्षी को हाईकोर्ट से स्टे मिल गया था और रिलीफ मिल गया था. अब वादी ने पूरे प्रकरण की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. पूरे प्रकरण की जांच कर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.
अवैध खनन मामले में जांच के आदेश
गोंडा की जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया है एनजीटी में एक प्रकरण दाखिल हुआ है, जो हम लोगों को मिला है. उसमें कुछ अवैध रूप से खनन के मामले फाइल किए गए हैं. इस पूरे प्रकरण की जांच अपर जिलाधिकारी खुद जाकर करेंगे. हम लोग जाकर देखेंगे, किसमें इस तरीके से अवैध खनन को लेकर किया गया है, उस पर प्रभावी कार्रवाई करें. इसकी विस्तृत जांच पहले भी की जा चुकी है और उसमें खनन इंस्पेक्टर पर भी निलंबन की कार्रवाई हो चुकी है. जिसके ऊपर शिकायत है उसके नाम के प्रॉपर जांच प्राप्त हो जाए.अभी हमें पत्र केवल व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त हुए हैं. इसमें जो भी लोग संलिप्त होंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
कठोरतम कार्रवाई के निर्देश
दरअसल, ये तरबगंज तहसील का मामला है और जो गांव उसमें उल्लेखित है वो फर्स्ट टाइम के हैं. इसके पूर्व भी 2017 में मामला इस प्रकार का संज्ञान में आया था. उसने कठोरतम कार्यवाही की गई थी. सुप्रीम कोर्ट से जो विपक्षी हैं स्टे मिल गया था और पूरे मामले में उनको रिलीफ मिल गया था. पूरे जिले में ओवरलोडिंग और अवैध खनन को लेकर कार्रवाई की जा रही है और इसमें भी अवैध खनन और ओवरलोडिंग की बात उल्लेखित है. जिला प्रशासन बारीकी से पूरे मामले जांच कर कठोरतम कार्रवाई करेगा.
ये भी पढ़ें- Gyanvapi Case: ज्ञानवापी सर्वे को लेकर सपा सांसद डॉ एसटी हसन का बयान, सीएम योगी को लेकर कही ये बात