Race for Credit Before Victory in Delhi Elections 2025 JDU Claims It happened because of CM Nitish Kumar | दिल्ली चुनाव में जीत से पहले क्रेडिट के लिए मची होड़, JDU का दावा
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा का चुनाव हो चुका है और अब नतीजा आना है. रिजल्ट से पहले ही एनडीए में जीत का क्रेडिट लेने के लिए होड़ मच गई है. जेडीयू की नजर में एनडीए की जीत का एक बड़ा कारण नीतीश कुमार (Nitish Kumar) होंगे. शुक्रवार (07 फरवरी) को जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने यह दावा किया है.
अभिषेक झा ने कहा कि दिल्ली में जेडीयू ने एनडीए के मजबूत घटक दल के रूप में भले एक सीट पर चुनाव लड़ा लेकिन नीतीश कुमार के व्यक्तित्व कार्यशैली का जो प्रभाव है वह दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचल समेत देश के सभी लोगों पर पड़ता है. पूर्वांचल के लोगों ने अपनी सहमति, अपना समर्थन नीतीश कुमार की विचारधारा के साथ दिया. मजबूती से एनडीए को वोट किया. हम लोग पूरी तरह से आशान्वित हैं कि एग्जिट पोल में जितनी सीटें एनडीए को दिखाई जा रही हैं उससे ज्यादा सीटें एनडीए को आएंगी.
68 सीटों पर दिल्ली में लड़ी है बीजेपी
अभिषेक झा ने कहा कि हम लोग चुनाव प्रचार में दिल्ली में थे तब ही जनता का मूड केजरीवाल के खिलाफ और एनडीए के पक्ष में था. बता दें दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं. एनडीए में 68 सीटों पर बीजेपी जबकि जेडीयू और लोजपा रामविलास को एक-एक सीट दी गई थी. पांच फरवरी को वोटिंग हुई थी. आठ फरवरी को नतीजे आएंगे.
दिल्ली में करीब 24 फीसद पूर्वांचल वोटर हैं जो सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं. जेडीयू की नजर में नीतीश के कारण पूर्वांचल के लोगों ने बड़ी संख्या में एनडीए को वोट किया है इसलिए एनडीए की बड़ी जीत होने जा रही है. जिस तरह से जेडीयू की ओर से दावा किया जा रहा है इससे एनडीए में विवाद हो सकता है. वहीं ज्यादातर एक्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनने की बात कही गई है. अब फाइनल नतीजा क्या होगा ये आठ फरवरी को पता चलेगा.
यह भी पढ़ें- बिहार के चुनाव में दिखेगा ‘5’ का दम, NDA के कार्यकर्ता सम्मेलन में क्या बोले बिजेंद्र यादव?