Sports

दिल्ली में नतीजों से पहले फुल ड्रामा, केजरीवाल से बिना पूछताछ के लौटी ACB की टीम




नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने में अब 24 घंटों से भी कम का समय बचा है लेकिन राजधानी में सियासी ड्रामा चरम पर पहुंच गया है. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर शुक्रवार की दोपहर से ही ACB  (एंटी करप्शन ब्यूरो) के अधिकारी कई घंटे से खड़े रहे लेकिन उन्हें अंदर जाने नहीं दिया गया. आखिरकार ACB की टीम अरविंद केजरीवाल से पूछताछ किए बगैर ही वापस लौट गई. आम आदमी पार्टी का कहना है कि ACB की टीम के पास अरविंद केजरीवाल से पूछताछ को लेकर कोई कागजात नहीं है. बगैर किसी पेपर के ये अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करने आए हैं. हम सिर्फ ये जानना चाहते हैं कि ACB के अधिकारी आखिर किसके आदेश पर यहां पहुंचे हैं और अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए उनके पास क्या कागजात हैं. 

क्या कुछ बोले संजय सिंह

आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने कहा कि 16 से ज़्यादा लोगों को तोड़ने की कोशिश की गई है. हमने एक फ़ोन नंबर का खुलासा किया है. हम ACB दफ़्तर में शिकायत दर्ज कराने जा रहे हैं. ACB कार्रवाई करने की बजाय ड्रामा क्यों कर रही है? जांच के दौरान सारी बातें सामने आ जाएंगी.जो नंबर ज़ारी किया है,मैं BJP के दलालों से कहना चाहता हूं कि उस एक पर तो एक्शन लेकर दिखाए.

अरविंद केजरीवाल के वकील ने क्या कुछ कहा

अरविंद केजरीवाल के वकील ऋषिकेश कुमार ने कहा कि चाहे वो पुलिस हो या एसीबी या किसी भी एजेंसी के आदमी हो.उनके पास किसी के घर में घुसने से पहले जरूरी कागजात होने जरूरी है. अगर बगैर किसी कानूनी कागजात के कोई किसी के घर में घुसना चाहेगा तो उसे ट्रेस पासिंग का जुर्म समझा जाएगा. 

आपको बता दें कि चुनावी नतीजों से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर लगाए गए आरोपों को लेकर अब बीजेपी भी हमलावर दिख रही है. बीजेपी ने इस मामले में एलजी से शिकायत की थी, जिसके बाद एलजी ने इस मामले की जांच की जिम्मेदारी ACB को दे दिया है. जांच के आदेश के बाद ACB की टीम केजरीवाल के घर पहुंच गई है, लेकिन उन्हें अंदर घुसने नहीं दिया जा रहा है. 

LG ने बीजेपी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इस पूरे मामले की जांच कराने का आदेश दिया है. दिल्ली के LG ने इस मामले की जांच ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) को सौंप दी है. बताया जा रहा है कि ACB की टीम इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के कई वरिष्ठ नेताओं से पूछताछ करने की तैयारी में है. इसी संदर्भ में ACB की टीम अरविंद केजरीवाल के घर पर पहुंची है. 






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *