अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को क्यों कहा ‘मृत’, बोले- ‘जो लोग इस दुनिया में नहीं हैं यानी…’
Milkipur By Election 2025 के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भारत निर्वाचन आयोग को मरा हुआ कहा था. सपा चीफ ने अब ऐसा कहने के पीछे की वजह बताई है. कन्नौज सांसद ने कहा कि मैंने चुनाव आयोग को इसलिए मृत कहा क्योंकि मिल्कीपुर में जो लोग इस दुनिया में नहीं है यानी मर चुके है उनके वोट डलवाए गए. आखिर ये कैसे हो सकता है. क्या चुनाव आयोग ने इसको लेकर किसी अधिकारी पर कोई कार्रवाई की? बीएलओ कौन पोस्ट होगा कौन अधिकारी कहा तैनात होगा ये भी तय किया गया था. सब पहले से प्लान था. इसीलिए मैं चुनाव आयोग को मृत कह रहा हूं.