US Immigration: अमेरिका टू अमृतसर…. 40 घंटे खौफनाक सफर! | ABP News
<p>अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने हाल ही में आव्रजन कानूनों और राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक महत्वपूर्ण बयान दिया है. उन्होंने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका के आव्रजन कानूनों का पालन और इन्हें निष्पादित करना राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है.</p>
<p>अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा, "मैं उड़ान से जुड़ी जानकारी के बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकता, लेकिन मैं यह साझा कर सकता हूं कि सभी अस्वीकार्य और हटाए जाने योग्य एलियंस (अवैध प्रवासी) के खिलाफ आव्रजन कानूनों का पालन करना संयुक्त राज्य अमेरिका की नीति है." </p>
Source link