parliament budget session india pm narendra modi addressed rajya sabha lashed out at congress
PM Modi address in the Rajyasabha : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (6 फरवरी) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर राज्यसभा में अपना संबोधन दिया. अपने संबोधन की शुरुआत में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को प्रेरक और प्रेरणादायक बताया. उन्होंने कहा कि उनके अभिभाषण में विकसित भारत के संकल्प था.
कांग्रेस से सबका साथ सबका विकास संभव नहीं- पीएम मोदी
वहीं, राज्यसभा में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस से सबका साथ सबका विकास को लेकर कोई अपेक्षा करना बहुत बड़ी गलती हो जाएगी. कांग्रेस से सबका साथ सबका विकास संभव नहीं है. सबका साथ सबका विकास कांग्रेस की समझ भी बाहर है और उनके रोडमैप में भी शूट नहीं करता है. क्योंकि कांग्रेस पार्टी जैसा इतना बड़ा दल केवल एक परिवार को सीमित है उसके उसे ही समर्पित हो गया है.”
कांग्रेस के मॉडल में सर्वोपरि है, फैमिली फर्स्ट- पीएम
पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस ने देश की राजनीति में ऐसा मॉडल किया था, जिसमें झूठ, फरेब, भ्रष्ट्राचार, परिवारवाद, तुष्टिकरण सबका घालमेल था और जहां सबका घालमेल था, वहां सबका विकास हो ही नहीं सकता.” उन्होंने कहा, “कांग्रेस के मॉडल में फैमिली फर्स्ट की नीति सर्वोपरि है और इसलिए उनकी रीति-नीति, उनकी वाणी-वर्तन उस एक चीज को संभालने में ही खपता रहा है.”
इमरजेंसी के दौर की कविता का किया जिक्र
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान इमरजेंसी के दौर को लेकर एक कविता का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “है बहुत अंधयारा, अब सूरज निकलना चाहिए, जिस तरह से भी हो ये मौसम बदलना चाहिए. फिर दीप जलेगा, मेरे देश उदास न हो, फिर दीप जलेगा. डिमिर ढलेगा.” उन्होंने कहा कि नीरज जी ने कांग्रेस के कालखंड में ये कविता कही थी. जब 1970 में कांग्रेस ही कांग्रेस का काल चलता था. उस समय नीरज का एक संग्रह प्रकाशित हुआ था.
इस देश ने इमरजेंसी का दौर भी देखा है. संविधान को किस प्रकार कुचला गया, संविधान की स्पिरिट को सत्ता सुख के लिए किस प्रकार रौंदा गया था, ये देश जानता है. इमरजेंसी में प्रसिद्ध सिनेमा कलाकार देव आनंद जी से कहा गया कि वे सार्वजनिक रूप से इमरजेंसी का समर्थन करें. लेकिन देव आनंद जी ने इसके लिए इंकार कर दिया. इसलिए दूरदर्शन पर देव आनंद जी की सभी फिल्मों को प्रतिबंधित कर दिया गया.
किशोर कुमार जी ने कांग्रेस के लिए गाना गाने से मना किया. इस एक गुनाह के लिए आकाशवाणी पर किशोर कुमार के सभी गानों को प्रतिबंधित कर दिया गया. आपातकाल में जॉर्ज फर्नांडिस समेत देश के अनेक महानुभावों को हथकड़ियां पहनाई गई थी, जंजीरों से बांधा गया था.संसद के सदस्य, देश के गणमान्य नेताओं को हथकड़ियों और जंजीरों से बांधा गया था.
यह भी पढ़ेंः ‘जो लोकसभा चुनाव में साथ थे, वे भी छोड़ रहे’, PM मोदी ने सपा-TMC का जिक्र किए बिना कांग्रेस को घेरा