News

pm modi in rajya sabha slams congress told about ambedkar sc st


राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (6 फरवरी, 2025) को राज्यसभा में कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ” सबका साथ सबका विकास हमारी प्राथमिकता है, लेकिन कांग्रेस से सबका साथ सबका विकास संभव नहीं. कांग्रेस पार्टी केवल परिवार तक ही सीमित रह गई है. कांग्रेस से ‘सबका साथ-सबका विकास’ की अपेक्षा करना बहुत बड़ी गलती होगी. ये उनकी सोच-समझ के बाहर है और उनके रोडमैप में भी ये शूट नहीं करता.”

परिवारवाद पर जमकर साधा निशाना

पीएम मोदी ने कांग्रेस के परिवारवाद पर निशाना साधते हुए कहा,”जब इतना बड़ा दल, एक परिवार को समर्पित हो गया है, तो उसके लिए ‘सबका साथ-सबका विकास’ संभव ही नहीं है. कांग्रेस के मॉडल में ‘Family First’ ही सर्वोपरि है. कांग्रेस ने राजनीति का एक ऐसा मॉडल तैयार किया था, जिसमें झूठ, फरेब, भ्रष्टाचार परिवारवाद, तुष्टिकरण आदि का घालमेल था, और जब घालमेल हो तो सबका साथ सबका विकास नहीं हो सकता.” 

अंबेडकर और दलितों के मामले पर कांग्रेस को घेरा
पीएम मोदी ने राज्यसभा में बोलते हुए कहा, “कांग्रेस ने जीवनभर बाबासाहेब का अपमान किया है, आज मजबूरी में कांग्रेस को जय भीम बोलना पड़ता है. हमारी सरकार ने SC और ST एक्ट को मजबूत बनाकर दलित और आदिवासी समाज के सम्मान और सुरक्षा के संबंध में अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है. देश की जनता ने हमारे विकास के मॉडल को परखा है, समझा है और समर्थन दिया है. हमारे विकास के मॉडल को एक शब्द में अगर कहना है तो मैं कहूंगा ‘नेशन फर्स्ट’.” 

पीएम मोदी ने कहा, “भारत के पास जो समय है, उसके पल-पल का उपयोग देश की प्रगति के लिए, जन-सामान्य के लिए हो. इसके लिए हमने Saturation का अप्रोच अपनाया, जो भी योजना बनें, जिनके लिए बनें, उनको उसका शत-प्रतिशत लाभ मिलना चाहिए. किसी को दिया, किसी को नहीं दिया, उस स्थिति से बाहर आकर saturation के अप्रोच की ओर हमारे काम को हमने आगे बढ़ाया है.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *