News

Delhi Assembly Election is congress alliance with AAP after result K C venugopal says we should wait for till 8 feb ANN


Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी 2025 को मतदान हुए. 8 फरवरी को परिणाम भी सबके सामने आ जाएंगे. चुनाव खत्म होने के बाद अब तमाम एग्जिट पोल के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जिसको लेकर नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल ने भी गुरुवार, (6 फरवरी, 2025) को साफ-साफ कहा है कि उन्हें एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं है. वह सिर्फ नतीजे आने के बाद ही कुछ कह पाएंगे

के सी वेणुगोपाल से सवाल किया गया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ चुके हैं, इसमें कांग्रेस की क्या उम्मीदें हैं ? जवाब में के सी वेणुगोपाल ने कहा कि हम एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं करते. पहले परिणाम सामने आ जाने दीजिए. उन्होंने कहा कि हमें अपने नेताओं पर विश्वास है और हमने दिल्ली की कुछ सीटों पर हमने अच्छी लड़ाई लड़ी है.

क्या आप के साथ जाएगा कांग्रेस?

के सी वेणुगोपाल से जब यह पूछा गया की जरूरत पड़ने पर क्या आम आदमी पार्टी का समर्थन लिया जाएगा तो उन्होंने कहा कि पहले नतीजे आने दीजिए उसके बाद सोचा जाएगा.

क्या बोले संदीप दीक्षित

वही ANI से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि कांग्रेस ने अच्छा चुनाव लड़ा है और हमें या 8 फरवरी का इंतजार करना चाहिए. कांग्रेस को दिल्ली में कुछ नहीं समझा जाता था, उसी कांग्रेस ने राजधानी के समीकरण बदल दिए हैं. उन्होंने कहा कि अगर आप सारे समीकरण बदलने के स्तर पर आते हैं तो आदमी कहीं भी जा सकता है.

एग्जिट पोल में कौन कहां ?

  • चाणक्य स्ट्रैटेजीज – आप 25-28, बीजेपी 39-44, कांग्रेस 2-3
  • डीवी रिसर्च  – आप  26 से 34, बीजेपी 36-44 और कांग्रेस शून्य
  • जेवीसी – आप 22-31, बीजेपी 39 से 45 और कांग्रेस शून्य से दो
  • मैट्रिज  – आप 32-37, बीजेपी 35-40, कांग्रेस शून्य से एक
  • माइंड ब्रिंक – आप 44-49, बीजेपी 21-25, कांग्रेस शून्य से 1
  • पी मार्क – आप 21-31, बीजेपी 39-49, कांग्रेस शून्य से एक
  • पीपुल्स इनसाइट – आप  25-29, बीजेपी 40-44 और कांग्रेस शून्य से 2
  • पीपुल्स पल्स – आप 10-19, बीजेपी  51-60, कांग्रेस शून्य
  • पोल डायरी – आप  18-25, बीजेपी 42 से 50 और कांग्रेस  शून्य से दो
  • वी प्रीसाइड – आप  46- 52 और बीजेपी 18 से 23 और कांग्रेस शून्य से एक

यह भी पढ़ें- ‘साइलेंट तरीके से लैंड करा दिए गए, विदेश नीति फेल’, अमेरिकी सैन्य विमान के अमृतसर लैंड करने पर बोले कांग्रेस सांसद गुरजीत औजला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *