Noida 9th class student had threatened to bomb in four schools
Noida School Threat: उत्तर प्रदेश के नोएडा में चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. जांच के दौरान पता चला कि एक नौंवी क्लास में पढ़ने वाले छात्र ने पढ़ाई से बचने के लिए मयूर पब्लिक स्कूल, त्रानश्री स्कूल, द हेरिटेज और स्टेप बाय स्टेप स्कूल में ईमेल के जरिए बम से से उड़ाने और बच्चों को क्रूरता से मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद हड़कंप मच गया था.
डीसीपी रामबदन सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की रात 12 बजे नोएडा के चार स्कूलों को धमकी भरी ईमेल आई थी. सुबह साढ़े आठ बजे जब स्कूल की ओर से मेल चेक किए गए तो इसकी जानकारी मिली, जिसके बाद हड़कंप मच गया. स्कूलों ने तत्काल इसकी जानकारी पास के पुलिस स्टेशन में दी. इस बीत स्कूल में पढ़ाई शुरू हो चुकी थी.
पुलिस ने धमकी देने वाले का खुलासा
पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी डॉग स्क्वाड टीम के साथ स्कूल पहुंचे और छात्र-छात्राओं के कक्षाओं से बाहर निकालते हुए पूरे स्कूल की जांच की. इधर अभिभावक भी स्कूल के सामने इकट्ठा हो गए. हालांकि जांच बाद ये धमकी फर्जी निकली. स्कूल परिसर खाली कराने के बाद करीब दो घंटे तक स्कूलों की जाँच की गई लेकिन कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस ने जब ईमेल भेजने वाले की तलाश करने की कोशिश की तो पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया.
जांच के दौरान ईमेल के लिंक से छात्र के बारे पता चल गया. पूछताछ में पता चला कि वो नोएडा के ही एक स्कूल में पढ़ाई करता हैं. बुधवार को वो स्कूल नहीं जाना चाहता था, जिसकी वजह से उसने स्कूल में धमकी भरा मेल भेजने की योजना बनाई ताकि स्कूल में छुट्टी हो जाए लेकिन, उसे इस बात का भी डर सता रहा था कि वो पकड़ा जा सकता है. इसलिए उसने गूगल से चार और स्कूलों के ईमेल आईडी ले लिए और सभी को धमकी भरा मेल भेज दिया.
‘सरकार का मन पवित्र नहीं था इसलिए ईश्वर ने नहीं दिया साथ’, महाकुंभ भगदड़ पर बोले सपा नेता