Sports

Helen Never Tried To Break Our Home Says Arbaaz Khan – अरबाज खान ने हेलेन को लेकर कही दिल की बात, बोले


अरबाज खान ने हेलेन को लेकर कही दिल की बात, बोले- उन्होंने कभी भी घर तोड़ने की कोशिश नहीं की

हेलेन को लेकर अरबाज खान ने कही कई बातें

नई दिल्ली:

सलमान खान का पूरा परिवार एक साथ हंसी-खुशी रहता है. अक्सर त्योहारों में पूरी फैमिली को एक साथ इंजॉय करते देखा गया है. फैमिली में सलमान खान की मां सलमा के अलावा उनकी सौतेली मां हेलेन भी साथ रहती हैं.  हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान ने स्टेप मदर हेलेन के साथ अपने रिश्ते को लेकर एक बड़ी बात कही है. अरबाज ने परिवार के प्यार और बॉन्डिंग को लेकर अपने जज्बात जाहिर किए. अरबाज खान ने कहा कि उनकी फैमिली पहले भी एक साथ थी और अब भी एक साथ है. उन्होंने कहा कि उनके पिता सलीम खान के परिवार में यूं तो कई सारी परेशानियां आई लेकिन परिवार का रिश्ता आपस में इतना अटूट है कि वो आज भी सब साथ हैं. अपनी सौतेली मां हेलेन को लेकर अरबाज खान ने कहा कि हेलन ने कभी भी उनके परिवार को तोड़ने की कोशिश नहीं की.  बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में अरबाज खान ने यह बातें साझा कीं. 

यह भी पढ़ें

बता दें कि सलीम ने खान ने सलमा खान से शादी करने के सालों बाद हेलेन से दूसरी शादी की थी. लेकिन अरबाज का कहना है कि हेलेन ने कभी परिवार को तोड़ने या डिस्टर्ब करने की कोशिश नहीं की क्योंकि सलीम खान ने कभी भी आंटी हेलन को परिवार या बच्चों पर थोपने की कोशिश नहीं की. अरबाज ने कहा कि उनके पिता आज भी उनकी मां सलमा का हाथ पकड़ कर घंटों बैठ जाते हैं. दोनों का रिश्ता बहुत प्यार भरा है और ये पल काफी अच्छे होते हैं. 

अरबाज खान ने इंटरव्यू में कहा कि हेलन आंटी को स्वीकार करने में हमारे परिवार को कई साल लगे. हमारी मां के लिए वो वक्त काफी मुश्किल भरा था लेकिन हालातों और बच्चों की वजह से उन्होंने उस माहौल को ठीक बनाए रखा. फिर धीरे-धीरे चीजें अपने आप सहज होती चली गईं. हेलन आंटी ने कभी भी परिवार को तोड़ने की कोशिश नहीं की, वो परिवार में शामिल हो गईं और आज भी हमारा परिवार अटूट है. आज भी हम सब एक ही छत के नीचे रहते हैं और हमारा रिश्ता काफी गहरा है.

Featured Video Of The Day

जयपुर एक्सप्रेस गोलीकांड : चेतन की मंशा पर उठे सवाल, क्यों चुन-चुन कर मारी गोली ?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *