Delhi Exit Poll Result 2025 who will be the largest party in terms of vote share bjp aap congress
Delhi Assembly Election Exit Poll 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी वोटों के लिहाज से पिछला रिकॉर्ड दोहरा पाएगी या फिर बीजेपी या कांग्रेस में से कोई और उससे आगे निकल जाएगी? विभिन्न एग्जिट पोल के नतीजों से यह साफ हो गया. जेवीसी, मैट्रिज और पोल डायरी के सर्वे बताते हैं कि दिल्ली में बीजेपी का वोट शेयर 2020 की तुलना में और बढ़ेगा जबकि आप के वोट शेयर में 10 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है.
टाइम्स नाउ-जेवीसी की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी को दिल्ली के 45.6 फीसदी मतदाताओं का साथ मिल सकता है जबिक 2020 के मुकाबले आप का वोट शेयर गिरकर 45.2 फीसदी हो सकता है. कांग्रेस 6.95 फीसदी वोट शेयर हासिल करती दिख रही है. अन्य पार्टियों के खाते में 2.3 फीसदी वोट शेयर जाएंगे.
वोट शेयर के लिहाज से बीजेपी दिख रही आगे
सर्वे एजेंसी मैट्रिज के मुताबिक बीजेपी को 46 फीसदी आप को 44 फीसदी, कांग्रेस को 8 फीसदी और अन्य 2 फीसदी वोट मिल सकता है. वहीं, पोल डायरी के सर्वे के मुताबिक बीजेपी सबसे अधिक वोट शेयर हासिल करेगी. इसे 45 फीसदी वोट शेयर मिल सकते हैं. जबकि आप 42 फीसदी वोट शेयर के साथ दूसरे नंबर पर रह सकती है. कांग्रेस को 9 फीसदी वोट शेयर मिल सकते हैं जबकि अन्य के खाते में भी 4 फीसदी वोट जाता दिख रहा है.
2020 में किस पार्टी को मिले थे सबसे ज्यादा वोट?
2020 विधानसभा चुनाव में आप को 53.57 फीसदी वोट हासिल हुए थे. इसके वोट में 0.71 फीसदी की गिरावट देखी गई थी. बीजेपी के वोट शेयर में उछाल हुआ था. उसे 38.51 फीसदी वोट मिले थे. बीजेपी को 2015 के मुकाबले 6.21 फीसदी अधिक वोट हासिल हुए थे. कांग्रेस को 5.44 फीसदी वोटों का नुकसान हुआ था और उसे केवल 4.26 फीसदी वोट ही हासिल हो पाए थे.
दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए आज चुनाव संपन्न हो गए. यहां किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 36 सीटें चाहिए. कौन पार्टी बहुमत का आंकड़ा छू पाएगी यह 8 फरवरी को साफ हो जाएगा जब मतगणना के नतीजे आएंगे.
ये भी पढ़ें- Delhi Exit Poll 2025: AAP या कांग्रेस, मुस्लिम मतदाता किस पार्टी के साथ? एग्जिट पोल का चौंकाने वाला अनुमान