Fashion

UP Basti Electricity Department Strange act a bill of more than Rs 7 crore to a poor farmer ANN


Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां एक उपभोक्ता को 7.33 करोड़ रुपये का बिल थमा दिया गया. इतना भारी-भरकम बिल देखकर घर मालिक के होश उड़ गए. पीड़ित ने इस मामले की शिकायत की, यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है. 

वहीं लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि सिर्फ एक घर का बिल करोड़ों में आ सकता है. बिजली विभाग का अजब गजब कारनामा बस्ती के उपकेंद्र हरैया के केशवपुर फीडर अंतर्गत रमया गांव का है. उपभोक्ता के घर भेजे गए 7 करोड़ 32 लाख 1 हजार एक सौ उन्नीस रुपये के बिल को देख पूरा परिवार हतप्रभ रह गया.

उपभोक्ता का कहना है, जितना बिजली का बिल आया है उतनी तो हमारी पूरी प्रॉपर्टी ही नहीं है. मैं इतना बिल कहां से जमा कर पाउँगा. इस मामले में पीड़ित का कहना है की पहले मैं बराबर बिल जमा करता था, इधर कुछ सालों से बिल नहीं जमा कर पाया, कल बिजली विभाग के कर्मचारी घर पर आये थे, उन्होंने बिल निकाला तो पूरा परिवार दंग रह गया. पीड़ित उपभोक्ता ने कहा कि किसी तरह खेती किसानी करके परिवार का जीवन यापन चल रहा है. अब मैं कहाँ जाऊं किससे शिकायत करूँ जो आये थे वे बिना हमारी सुने चलता बने. 

कर्मचारी सस्पेंड करके किसान का बिल किया सही 

वहीं इस मामले को लेकर एक कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया है. हरैया विद्युत उपकेंद्र कार्यालय सहायक दीपक तिवारी को शासन के निर्देश पर निलंबित किया गया है और किसान का बिल सही करके 27000 कर दिया है.

‘हम जिंदा थे , पुलिस गंगा जी में फेंकने…’ अखिलेश यादव ने साझा किया महाकुंभ गईं महिलाओं का दर्द



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *