Fashion

Arvind Kejriwal on AAP in Delhi Assembly Elections


Delhi Assembly Elections: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि एक बार फिर उनकी पार्टी राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बनाएगी.

अरविंद केजरीवाल ने वोट डालने के बाद कहा, ”मैं दिल्ली के लोगों से विनती करता हूं कि वो भी घर से निकलें और मताधिकार का इस्तेमाल करें. अच्छे स्कूल, मोहल्ला क्लिनिक, अच्छे इलाज और अस्तपाल के लिए, दिल्ली के विकास के लिए वोट डालें.”

सरकार बनाने को लेकर क्या बोले अरविंद केजरीवाल?

जब उनसे रिपोर्टर्स ने पूछा कि क्या लगातार चौथी बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो उन्होंने कहा, ”जाहिर तौर पर जो काम करेंगे जनता उन्हें ही वोट देगी.”

केजरीवाल माता, पिता, पत्नी और बेटे के साथ वोट करने के लिए पहुंचे थे. अरविंद केजरीवाल के माता और पिता व्हिलचेयर पर बैठे थे. मां को व्हिलचेयर पर वो खुद लेकर आए.

पूर्व सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भी भरोसा जताया कि जनता आप का समर्थन करेगी. उन्होंने कहा, ”दिल्ली के लोग बहुत समझदार हैं. वो गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेंगे.  पूरा विश्वास है कि दिल्ली के लोग सही फैसला करेंगे.”

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी. दिल्ली में लगातार तीन बार से आम आदमी पार्टी (आप) सरकार बना रही है. वहीं पिछले दो चुनावों में पार्टी ने बीजेपी और कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया. बीजेपी 70 सीटों में दहाई का आंकड़ा भी छू नहीं सकी. जबकि कांग्रेस खाता खोलने में भी नाकामयाब रही है.

Exit Poll Delhi: कब, कहां और कैसे देखें दिल्ली चुनाव का Exit Poll? एक क्लिक में जान लें





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *